Uttar Pradesh Ayodhya Ram Mandir Date Announced : अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन तिथि का किया एलान, एक दिन के दौरे पर रामनगरी पहुंचे सीएम योगी ने कहा- पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 4, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश

Uttar Pradesh Ayodhya Ram Mandir Date Announced : अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन तिथि का किया एलान, एक दिन के दौरे पर रामनगरी पहुंचे सीएम योगी ने कहा- पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार 15 जून को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम की नगरी अयोध्या पहुंचे। भरतकुंड पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि “राम मंदिर का निर्माण तेजी से हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी में राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। ये दिन उत्सव की तरह मनाया जाएगा। 21 लाख दीप जलाए जाएंगे। अयोध्या का वैभव दुनिया देखेगी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “पहले गुप्तार घाट और सूरज कुंड जर्जर था। कल मैंने दौरा किया। हमने यहां निर्माण कराए हैं। 3 महीने से गुप्तार घाट कितने लोग गए हैं? 6 साल पहले वो वीरान पड़ा हुआ था। अब जाकर देखिए, कितना बढ़िया बन चुका है। ये नई अयोध्या है। हम अयोध्या को दुनिया की सबसे सुंदर नगरी बनाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “अयोध्या की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। पहले अयोध्या के लिए न सड़कें थीं और न ही ट्रेन। पहले गोरखपुर और लखनऊ से अयोध्या आने में पांच-छह घंटे लगते थे, आज एक घंटे में सफर तय हो रहा है। सीएम ने कहा, “हनुमानगढ़ी के पीछे से सुग्रीव किला के पास से भक्तिपथ के रूप में शानदार मार्ग बनने जा रहा है। अयोध्या में इससे पहले इतने चौड़े मार्ग नहीं थे। पंचकोसी, 14 कोसी, चौरासीकोसी, नया बाईपास, रिंग रोड, फ्लाईओवर बन रहे हैं। गुरुवार सुबह सीएम ने कारसेवकपुरम में श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात की। उनका हालचाल लिया। फिर वो सुबह 11 बजे भरतकुंड पर केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर आयोजित जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे। यहां युवा मोर्चा रैली को हरी झंडी दिखाई।

Related posts

भाजपा में शामिल होते ही पूर्व पुलिस कमिश्नर ने कहा, ‘योगी राज में मेरे पास एक भी गुंडे का फोन नहीं आया, मैं इस पार्टी से जुड़ कर प्रसन्न हूं’

admin

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता को भाजपा ने बनाया प्रत्याशी, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

admin

BJP Candidate list for UP By Polls‌ : यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

admin

Leave a Comment