USA Washington DC Plane Crashed : अमेरिका में प्लेन और हेलिकॉप्टर क्रैश में सभी 67 लोगों की मौत - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 13, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय

USA Washington DC Plane Crashed : अमेरिका में प्लेन और हेलिकॉप्टर क्रैश में सभी 67 लोगों की मौत

वॉशिंगटन डीसी के फायर चीफ का कहना है कि विमान और हेलिकॉप्टर की टक्कर में कोई जिंदा नहीं बचा है। वाशिंगटन डी सी फायर एंड EMS के चीफ जॉन डोनली ने कहा कि हम लोग रेस्क्यू ऑपरेशन को अब एक रिकवरी ऑपरेशन में बदल रहे हैं. क्योंकि उन्हें लगता है कि हादसे में कोई जिंदा बचा है। ट्रांसपोटेशन सेक्रेटरी ने बताया कि हादसे के बाद अमेरिकी एयरलाइंस का विमान पोर्टेमाक नदी में तीन टुकड़ों में पड़ा मिला।

यह भी पढ़ें —

अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास आसमान में अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान और हेलिकॉप्टर में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद विमान और हेलिकॉप्टर टूट कर एक नदी में गिर गए। अब इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए वॉशिंगटन के फायर चीफ ने बताया कि इस हादसे में सभी 67 लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह छोटा पैसेंजर प्लेन था जो कंसास से वॉशिंगटन आ रहा था। विमान में 65 लोगों के बैठने की क्षमता थी। कहा जा रहा है कि हादसे के समय प्लेन में 64 यात्री थे। जबकि सेना के हेलिकॉप्टर में तीन लोग थे। यह हादसा उस समय हुआ, जब प्लेन एयरपोर्ट पर लैंड करने जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर उससे टकरा गया। इसके बाद दोनों क्रैश होकर पोटोमैक नदी में गिर गए. प्लेन की जिस हेलिकॉप्टर से टक्कर हुई, वह Sirosky H-60 हेलिकॉप्टर था।

Related posts

Gangotri Bus accident : उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा : गंगोत्री धाम से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस गहरी खाई में गिरी, 7 तीर्थ यात्रियों की मौत, कई घायल, रेस्क्यू अभियान जारी

admin

Bulandshahar Road Accident : बुलंदशहर में बड़ा सड़क हादसा : बस और मैक्स में भीषण टक्कर, 10 लोगों की मौत, कई घायल

admin

WATCH VIDEO : टला बड़ा हादसा : दहन के दौरान 70 फुट लंबा रावण का जलता हुआ पुतला लोगों के ऊपर गिरा, मची भगदड़, कई जख्मी, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment