US President Oath Ceremony: अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज राष्ट्रपति का पदभार संभालेंगे, ट्रंप के पहले भाषण को लेकर दुनिया भर में हलचल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 22, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

US President Oath Ceremony: अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज राष्ट्रपति का पदभार संभालेंगे, ट्रंप के पहले भाषण को लेकर दुनिया भर में हलचल



दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार सत्ता संभालने जा रहे हैं। 20 जनवरी की तारीख अमेरिका में नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के लिए जानी जाती है। शपथ समारोह के लिए राजधानी वॉशिंगटन डीसी में ट्रंप के हजारों समर्थक मौजूद हैं। भारतीय समय के अनुसार आज सोमवार रात करीब 10 बजे डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में 47वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालने जा रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी के लिए पूरी दुनिया भर में हलचल है। वहीं विश्व के तमाम नेताओं की निगाहें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद पहले स्पीच भाषण पर लगी हुई है। हालांकि इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं शामिल होंगे। वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर शपथ समारोह में शामिल होंगे। ‌ वहीं दूसरी ओर ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से दो दिन पहले हजारों लोग राजधानी वाशिंगटन डीसी में एकत्र हुए और उनकी नीतियों का विरोध किया। वहीं जानकारी के मुताबिक भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।



अमेरिका में ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे कई देशों के नेता


नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी समेत कई देशों के नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है। शी अपने प्रतिनिधि के रूप में अपने उपराष्ट्रपति को भेज रहे हैं। इससे पहले किसी भी राष्ट्राध्यक्ष ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए अमेरिका का आधिकारिक दौरा नहीं किया है।
उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में अमेरिका के कुछ सबसे प्रभावशाली अरबपतियों और राजनेताओं के साथ-साथ विदेशी नेताओं और मशहूर हस्तियों के भी शामिल होने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि 18 जनवरी को अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन पहुंचे अंबानी उन चुनिंदा 100 लोगों में शामिल थे, जिन्होंने कल शाम ट्रंप के साथ रात्रिभोज में भाग लिया था। वे शायद रात्रिभोज में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय थे, जहां उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित जेडी और उषा वेंस ने भी उनसे मुलाकात की।



उन्होंने बताया कि अंबानी दंपति 20 जनवरी को ट्रंप परिवार के निजी आमंत्रित सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को टिप्पणी लिए इस बारे में भेजे गए ईमेल का फिलहाल कोई जवाब नहीं मिला है। अंबानी परिवार के ट्रंप परिवार के साथ घनिष्ठ संबंध हैं। सबसे अमीर भारतीय उस समय मौजूद थे जब डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप 2017 में वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन के लिए हैदराबाद आई थीं। इवांका उस समय राष्ट्रपति ट्रंप की सलाहकार थीं। फरवरी, 2020 में जब ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में पिछली बार भारत आए थे, तब भी वह मौजूद थे।



ट्रंप का दूसरा शपथ ग्रहण समारोह सितारों से भरा रहने का अनुमान है। राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ-साथ उनके पति, प्रथम महिला जिल बाइडन और ‘सेकेंड जेंटलमैन’ डग एमहॉफ, तथा पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन के भी इसमें शामिल होने की उम्मीद है।



ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में नजप आएंगे दुनिया के ये उद्योगपति


विश्व के तीन सबसे धनी व्यक्ति- प्रौद्योगिकी उद्यमी और ट्रंप के सबसे मुखर समर्थक एलन मस्क, अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस, एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टिम कुक और फेसबुक की मूल कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को समारोह में प्रमुख स्थान मिलेगा। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहने वाले संभावित लोगों में ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही हैं।

Related posts

24 जुलाई, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

दिवंगत सिंगर केके का कल होगा अंतिम संस्कार, कोलकाता से आज ले जाया जाएगा पार्थिव शरीर

admin

PM modi deepawali celebrate Jammu Kashmir daras soldiers : आर्मी ड्रेस में पहुंचे : हर साल की तरह जवानों के साथ दीपावली मनाने पहुंचे पीएम मोदी, आठवीं बार आज सैनिकों के साथ मनाएंगे रोशनी का पर्व

admin

Leave a Comment