Illegal immigrants अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर भारतीयों की सरेआम बेइज्जती, 116 अवैध प्रवासियों को लेकर सेना का विमान भारत पहुंचा, पुरुषों को हाथों में हथकड़ियां-पैरों में बेड़ियां डालकर भेजा, वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
April 19, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

Illegal immigrants अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर भारतीयों की सरेआम बेइज्जती, 116 अवैध प्रवासियों को लेकर सेना का विमान भारत पहुंचा, पुरुषों को हाथों में हथकड़ियां-पैरों में बेड़ियां डालकर भेजा, वीडियो



इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारतीयों के साथ व्यवहार पूरे देशवासियों को डरा रहा है। पता नहीं कौन सी बात से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भारतीयों से चिढ़े हुए हैं। विदेश जाने वाले भारतीय नागरिकों के लिए सीधा संदेश है कि फिलहाल दुनिया के किसी भी देश चले जाना लेकिन अमेरिका में अभी जाने के बारे में सोचना मत। डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारतीयों की सरेआम बेइज्जत किए हुए हैं। जबकि अभी 3 दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाशिंगटन में मुलाकात हुई है। इसके बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति के भारतीयों के प्रति नरमी नहीं आई है।


एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासी भारतीयों को जबरन हथकड़ी लगाकर भारत भेजा है। डोनाल्ड ट्रंप की हरकत से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारतीय नागरिकों की सरेआम बेइज्जत हो रही है। अवैध रूप से अमेरिका गए भारतीयों का दूसरा जत्था शनिवार रात 15 फरवरी 2025 की रात पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर विमान पहुंच गया। इस बैच में 116 लोग आमेरिका से आए हैं। इस बार पंजाब के 67 और हरियाणा के 33 लोग शामिल हैं। पहले 119 लोगों के आने की जानकारी थी, लेकिन तीन लोगों की तबीयत खराब होने के कारण उनकी वापसी अब देरी से होगी। इस बार महिलाओं-बच्चों को छोड़कर सभी पुरुषों को हाथों में हथकड़ियां और पैरों में बेड़ियां डालकर विमान में बैठाया गया था।
एयरपोर्ट पर ही उनके परिवार से मुलाकात कराई गई। करीब 5 घंटे की वैरिफिकेशन के बाद पुलिस की गाड़ियों में सभी को घर छोड़ा गया। इस दौरान किसी को भी मीडिया से बातचीत नहीं करने दी गई। इससे पहले 5 फरवरी को 104 अप्रवासी भारतीयों को जबरन लौटाया जा चुका है। इनमें बच्चों को छोड़कर महिलाओं-पुरुषों को हथकड़ियों और बेड़ियों में जकड़कर लाया गया था। इस तरह अब तक 220 अवैध अप्रवासी भारतीयों को भारत भेजा जा चुका है। तीसरा बैच आज (16 फरवरी) रात 10 बजे आएगा। इसमें 157 अप्रवासी भारतीय हाेंगे।शनिवार को जबरन वापस भेजे गए लोगों में पंजाब से 65, हरियाणा से 33, गुजरात से 8, उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान से 2-2 और हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। इनमें अधिकांश 18 से 30 साल की उम्र के हैं। पिछले बैच को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सवाल किए थे कि जब सबसे ज्यादा 33-33 लोग हरियाणा और गुजरात के थे तो विमान को अहमदाबाद या अंबाला की जगह पंजाब क्यों उतारा गया? हालांकि इस बैच में सबसे ज्यादा पंजाबियों को लौटाया गया।

Related posts

Diabetes blood sugar level Control Winter season Health is wealth हेल्थ के प्रति रहें सचेत : सर्दियों के मौसम में इन कारणों से बढ़ जाता है “ब्लड शुगर लेवल”, ऐसे करें डायबिटीज को कंट्रोल, दिनचर्या में शामिल करें यह जरूरी चीजें

admin

15 अप्रैल, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

admin

4 सितंबर, रविवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment