काफी समय से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी के रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब यूपी टीईटी परीक्षा परिणाम 8 अप्रैल यानी गुरुवार को घोषित किया जाएगा। यूपी में विधानसभा चुनाव की वजह से रिजल्ट के निकलने में देरी हुई है। इसकी परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित की गई थी। परीक्षा की फाइनल आंसर की 7 अप्रैल को रिलीज होगी । जिसके बाद 8 अप्रैल को रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर विजिट कर चेक कर सकेंगे।