बसपा सुप्रीमो मायावती के फैसले का यूपी के उपमुख्यमंत्री ने आभार प्रकट कर की सराहना - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 14, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

बसपा सुप्रीमो मायावती के फैसले का यूपी के उपमुख्यमंत्री ने आभार प्रकट कर की सराहना

हाल के समय में बसपा अध्यक्ष मायावती कई मामलों में भाजपा का समर्थन करती रही है। करीब 5 महीने पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भी मायावती पर भाजपा को जिताने के आरोप लगे थे। इसके अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती कई मुद्दों पर भाजपा की राह भी आसान करती रही हैं। पिछले महीने की 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव में मायावती ने एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया था। ‌आज बसपा सुप्रीमो ने 6 अगस्त को होने वाले उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ के समर्थन करने का एलान किया है। मायावती के इस फैसले के बाद यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सराहना की है।

BSP chief Mayawati NDA candidate Jagdeep Dhankar support decision deputy CM brajesh Pathak Gratitude

बता दें कि बुधवार को बसपा चीफ मायावती ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपनी पार्टी के समर्थन की घोषणा की। राष्ट्रपति चुनाव में भी मायावती की बसपा ने एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मूर्मु को समर्थन दिया था। उप राष्ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ एनडीए उम्मीदवार हैं तो वहीं विपक्ष की साझा उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा हैं। बसपा प्रमुख ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि सर्वविदित है कि देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में सत्ता व विपक्ष के बीच आम सहमति न बनने की वजह से ही इसके लिए फिर अन्ततः चुनाव हुआ। अब ठीक वही स्थिति बनने के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए भी दिनांक 6 अगस्त को चुनाव होने जा रहा है। मायावती ने आगे लिखा कि बीएसपी ने ऐसे में उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में भी व्यापक जनहित व अपनी मूवमेंट को भी ध्यान में रखकर जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का फैसला किया है तथा जिसकी मैं आज औपचारिक रूप से घोषणा भी कर रही हूं। मायावती के जगदीप धनखड़ को समर्थन देने के ऐलान के बाद इसके बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “बहन जी ने हमेशा से वंचित वर्ग की आवाज उठाई है। मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को सपोर्ट किया और उपराष्ट्रपति के चुनाव में जगदीप धनखड़ को सपोर्ट किया है, इसके लिए मैं उनका आभार प्रकट करता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि सभी राजनीतिक दल इसी प्रकार निर्विरोध चुनाव की ओर आगे बढ़े”।

Related posts

Uniform Civil Code Mayawati Big Decision : यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बसपा प्रमुख मायावती का बड़ा बयान

admin

Flight Fight VIDEO : ट्रेनों और बसों की तरह ही अब जहाजों में भी झगड़ने लगे हैं देशवासी, उड़ते प्लेन में दो यात्रियों के बीच शुरू हुए झगड़े से यात्री रहे परेशान, देखें वीडियो

admin

Budget 2025 Income Tax : बजट में मिडिल क्लास के लिए बड़ा ऐलान- 12 लाख रु. तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं

admin

Leave a Comment