UP 31 IAS OFFICER TRANSFER : यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, योगी सरकार ने 31 आईएएस अधिकारियों के किए ट्रांसफर, कई जिलों के डीएम भी बदले गए, देखें किसे कहां मिली तैनाती, एक IAS का 15 दिन में 3 बार तबादला - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 18, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश

UP 31 IAS OFFICER TRANSFER : यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, योगी सरकार ने 31 आईएएस अधिकारियों के किए ट्रांसफर, कई जिलों के डीएम भी बदले गए, देखें किसे कहां मिली तैनाती, एक IAS का 15 दिन में 3 बार तबादला


Uttar Pradesh bureaucracy reshuffle: उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है‌ यूपी की राजधानी लखनऊ के अलावा कानपुर, मेरठ और गाजियाबाद को नए जिलाधिकारी मिले हैं। आईएएस विशाख जी को लखनऊ का डीएम बनाया गया है। इससे पहले लखनऊ के डीएम रहे सूर्यपाल गंगवार मुख्यमंत्री के सचिव बनाए गए हैं।


मेरठ मंडल की आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. को सचिव नियोजन एवं महानिदेशक अर्थ एवं संख्या बनाया गया है। इसी पद पर रहे नरेंद्र प्रसाद पांडेय को राजस्व परिषद का सदस्य बनाया गया है। सुहास एलवाई को सचिव खेलकूद एवं युवा कल्याण से महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल बनाया गया है। रितु महेश्वरी को आगरा मंडल आयुक्त से सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बनाया गया है। ऋषिकेश भास्कर यशोद को मंडलायुक्त सहारनपुर से मंडलायुक्त मेरठ बनाया गया है। मथुरा के डीएम शैलेंद्र कुमार को मंडलायुक्त आगरा बनाया गया है।


चंद्र प्रकाश सिंह को अब जिलाधिकारी मथुरा बनाया गया है। इसी तरह श्रुति को जिलाधिकारी बुलंदशहर, चैत्रा वी को महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल, संगीता सिंह को मंडलायुक्त अलीगढ़, अर्चना वर्मा को मुख्य कार्यपालक अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना बनाया गया है। संजीव रंजन DM अलीगढ़, शिव सहाय अवस्थी DM प्रतापगढ़ बनाए गए हैं।


इसके अलावा दीपक मीणा को जिलाधिकारी गाजियाबाद, विजय कुमार सिंह को जिलाधिकारी मेरठ, आशुतोष कुमार द्विवेदी को जिलाधिकारी फर्रुखाबाद, सत्येंद्र कुमार को विशेष सचिव मुख्यमंत्री, शशांक त्रिपाठी को DM बाराबंकी, कृतिका ज्योत्सना को विशेष सचिव राजस्व विभाग, कुमार हर्ष को डीएम सुल्तानपुर और इशान प्रताप सिंह को सचिव  मुख्यमंत्री के साथ विशेष सचिव नागरिक उड्डयन विभाग का भी चार्ज दिया गया है। इसी तरह अंकित कुमार अग्रवाल निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, जसजीत कौर जिलाधिकारी बिजनौर,  राकेश कुमार सिंह सचिव मुख्यमंत्री, जितेंद्र प्रताप सिंह जिलाधिकारी कानपुर, अस्मिता लाल जिलाधिकारी बागपत, नागेन्द्र प्रताप अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण,  जे. रीभा जिलाधिकारी बांदा, इन्द्र विक्रम सिंह को सचिव कृषि, कृषि विपणन और कृषि विदेश व्यापार एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग दिया गया है।

एक अफसर का 15 दिन में 3 बार ट्रांसफर–

31 ट्रांसफर की इस लिस्ट में नरेंद्र प्रसाद पांडेय का नाम भी है। 15 दिन में उनका 3 बार ट्रांसफर किया जा चुका है। 1 जनवरी को 2009 बैच के आईएएस अफसरों को विशेष सचिव से सचिव पद पर प्रोन्नति दी।

2 जनवरी को नरेंद्र प्रसाद पांडेय को कृषि उत्पादन आयुक्त के विशेष सचिव से सचिव ग्राम विकास बनाया। लेकिन ग्राम विकास विभाग में उन्हें जॉइन नहीं करने दिया गया।

7 जनवरी को फिर एक तबादला सूची में उनका ट्रांसफर सचिव नियोजन, महानिदेशक अर्थ एवं संख्या के पद पर किया। लेकिन विभाग के प्रमुख सचिव ने शासन में बात कर किसी अन्य अफसर को सचिव लगाने का आग्रह किया। अब नरेंद्र प्रसाद को वहां से हटाकर राजस्व परिषद में सचिव बनाया गया है।

Related posts

यूपी में 7 सीएमओ अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट

admin

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले आज पुलिस-प्रशासन का बड़ा इम्तिहान

admin

गांव की गलियों में खो गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, याद आए बचपन के दिन, देखें तस्वीरें

admin

Leave a Comment