यूपी की सियासत में करीब एक महीने से अखिलेश यादव के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव को लेकर आए दिन चर्चा में बने हुए हैं। इसकी वजह यह है कि भतीजे अखिलेश से नाराज चल रहे शिवपाल यादव ने भाजपा में शामिल होने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। अगर हम यूपी में योगी सरकार के कई मंत्रियों के बयान देखें तो संकेत मिल रहे हैं कि जल्द ही शिवपाल यादव भाजपा में शामिल हो सकते हैं। अब शिवपाल यादव ने भाजपा की विचारधारा (समान नागरिक संहिता) का खुलकर समर्थन किया है। लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान शिवपाल यादव ने समान नागरिक संहिता लागू करने की पुरजोर वकालत की । उन्होंने कहा कि जिससे पूरे देश भर में लागू किया जाना चाहिए। शिवपाल ने कहा कि समान नागरिक संहिता को लागू करने के लिए हम आंदोलन भी करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और राम मनोहर लोहिया दोनों ने समाजवाद की खुली पैरवी की थी और संविधान सभा में समान नागरिक संहिता की वकालत भी की थी। इसके साथ शिवपाल यादव ने आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय/ प्रादेशिक प्रकोष्ठों के कार्यकारिणी अध्यक्ष समेत प्रवक्ता मंडल को भंग कर दिया है। क्या है समान नागरिक संहिता कानून । समान नागरिक संहिता यानी सभी धर्मों के लिए एक ही कानून। अभी होता ये है कि हर धर्म का अपना अलग कानून है और वो उसी हिसाब से चलता है।
हिंदुओं के लिए अपना अलग कानून है, जिसमें शादी, तलाक और संपत्तियों से जुड़ी बातें हैं। मुस्लिमों का अलग पर्सनल लॉ है और ईसाइयों को अपना पर्सनल लॉ। समान नागरिक संहिता को अगर लागू किया जाता है तो सभी धर्मों के लिए फिर एक ही कानून हो जाएगा। मतलब जो कानून हिंदुओं के लिए होगा, वही कानून मुस्लिमों और ईसाइयों पर भी लागू होगा। अभी हिंदू बिना तलाक के दूसरे शादी नहीं कर सकते, जबकि मुस्लिमों को तीन शादी करने की इजाजत है। समान नागरिक संहिता आने के बाद सभी पर एक ही कानून होगा, चाहे वो किसी भी धर्म, जाति या मजहब का ही क्यों न हो।

समाजवादी पार्टी के चुनाव निशान साइकिल से चुनाव जीत कर विधायक बने शिवपाल यादव @shivpalsinghyad का ये बयान चौंकाने वाला है. उन्होंने देश में समान नागरिक संहिता मतलब कॉमन सिविल कोड लागू करने के लिए आंदोलन करने का फ़ैसला किया है. जिसकी माँग बीजेपी करती रही है pic.twitter.com/bgnHc7ubQ3
— पंकज झा (@pankajjha_) April 15, 2022