Odisha Balasore Train Accident : 3 दिनों बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ओडिशा से लौटे, दिल्ली में अधिकारियों के साथ की हाई लेवल की मीटिंग - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 14, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

Odisha Balasore Train Accident : 3 दिनों बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ओडिशा से लौटे, दिल्ली में अधिकारियों के साथ की हाई लेवल की मीटिंग

ओडिशा के बालासोर में राहत एवं बचाव कार्य की समीक्षा करने के बाद दिल्ली लौटे रेल मंत्री ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें कीं। उच्च स्तरीय बैठकों में रेलवे के बड़े अधिकारी शामिल हुए। सूत्रों का कहना है कि रेल मंत्री शाम के वक्त रेलवे के सभी जोन के महाप्रबंधकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे।बैठक में रेल मंत्री ने अधिकारियों से सुरक्षा और संरक्षा को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करने का आदेश दिया। साथ ही रेल मंत्री ने सभी स्टेशनों और ऑटोमेटिक रूट की सेफ्टी ऑडिट करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ऑडिट की रिपोर्ट सीधे रेलवे बोर्ड को भेजने की बात कही। रेल मंत्री आज शाम बोर्ड के सभी जीएम और डीआरएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे। इस बैठक में सभी बोर्ड मेंबर्स और उनके प्रमुखों को उपस्थित रहना अनिवार्य है।ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस दो जून को ‘लूप लाइन’ पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे कोरोमंडल एक्सप्रेस के अधिकतर डिब्बे पटरी से उतर गए। उसी समय वहां से गुजर रही तेज रफ्तार बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा कर पटरी से उतर गए। इस हादसे में कम से कम 278 लोगों की मौत हो गई, जबकि 900 से अधिक लोग घायल हैं।

Related posts

Heat Strock दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण- गर्मी में रहें सावधान : महाराष्ट्र भूषण समारोह के दौरान “हीटस्ट्रोक” से 11 लोगों की मौत, सैकड़ों बीमार, कार्यक्रम में लाखों लोग मौजूद थे, देखें वीडियो

admin

कश्मीर-हिमाचल और उत्तराखंड में शुरू हुई बर्फबारी, नए साल का जश्न मनाने पहुंचे लोगों के खिले चेहरे

admin

देश के 244 शहरों में ब्लैकआउट

admin

Leave a Comment