यहां देखें वीडियो 👇
आज रविवार छुट्टी का दिन होने के बावजूद भी हिमाचल की राजधानी शिमला सियासी हलचलों से भरा रहा । 5 साल बाद कांग्रेस ने सत्ता में वापसी की है। शिमला के रिज मैदान में आज सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल के 15वें मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान तमाम कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं से रिज मैदान खचाखच भरा हुआ था। कई कांग्रेस कार्यकर्ता हिमाचल का पारंपरिक नृत्य नाटी भी करते हुए नजर आए । मुकेश अग्निहोत्री ने भी हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। राज्यपाल आरवी अर्लेकर ने सुखविंदर और मुकेश अग्निहोत्री को शपथ दिलाई।

इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला समेत तमाम नेता मौजूद रहे। सुखविंदर सिंह की ताजपोशी को भाजपा नेता टेलीविजन और अपने सोशल मीडिया के माध्यम से देखते रहे। वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शिमला से करीब 1,214 (बारह सौ चौदह किलोमीटर) दूर धार्मिक नगरी वाराणसी में मैदान में खूब जमकर बैटिंग और बॉलिंग की। आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार 11 दिसंबर को काशी तमिल संगमम के अंतर्गत वाराणसी में हो रही खेल प्रतियोगिता के तहत टेबल टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और साथ में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के खेल मैदान में काशी-तमिल संगमम का मैत्री क्रिकेट मैच भी खेला। अनुराग ठाकुर ने आज पुराने हाथ दिखाते हुए ग्राउंड पर खूब चौके-छक्के लगाए। इस दौरान उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “काशी और तमिल संगम ने संस्कृतियों को बढ़ावा देने में मदद की है।

यह सदियों पुराना रिश्ता है, जिसे पीएम मोदी ने फिर से जिंदा किया है। यहां के गेमिंग प्लेटफॉर्म ने दोनों राज्यों के युवाओं को एक-दूसरे से जोड़ने में मदद की है।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर और दक्षिण भारत के बीच यह मधुर संबंध आज का नहीं बल्कि काफी ऐतिहासिक और पुराना है। मौजूदा कार्यक्रम से दक्षिण और उत्तर के लोगों ने एक दूसरे को जाना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केवल काशी ही नहीं बल्कि तमिलनाडु में भी काशी-तमिल संगम का काफी सकारात्मक असर पड़ रहा है और वहां के लोग भी बाबा विश्वनाथ की इस धरा के बेहद पावन मानते हैं।

केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि इस आयोजन के कारण काफी चीजों पर से पर्दा उठा है। उन्होंने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को भी बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए काफी सहयोग किया है। इस कारण ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना को मूर्त रूप मिल सका है। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हमने 10 गारंटियां दी हैं और हम उन्हें लागू करेंगे। कैबिनेट के विस्तार के बाद यह तय किया जाएगा कि कौन सी गारंटी योजना पहले की जाएगी। हम पारदर्शी और ईमानदार सरकार देंगे।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने आगे कहा कि हम पहली कैबिनेट बैठक में ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) लागू करेंगे।
हमने जो भी वादे किए हैं सबको पूरा किया जाएगा। आज से हिमाचल प्रदेश में सुक्खू राज हो गया है।