18 जुलाई दिन, सोमवार को राजधानी दिल्ली में उपराष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ अपना पर्चा दाखिल कर रहे थे। उस दौरान आगे की पंक्ति में जगदीप धनखड़ जब अपना नामांकन दाखिल कर रहे थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बैठे हुए थे। दूसरी पंक्ति में अनुप्रिया पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर और रामदास अठावले बैठे हुए थे। तीसरी पंक्ति में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सीट थी। उसी दौरान केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी खड़े हुए थे। उसी दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया को इशारा हुआ कुर्सी छोड़ने के लिए कहा गया। बाद में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया उठकर और पीछे वाली सीट पर बैठ गए। इस पर कांग्रेस के नेता ने तंज कसते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर इसे कांग्रेस के योगेंद्र सिंह परिहार ने शेयर किया है। उन्होंने 37 सेकेंड की क्लिप साझा करते हुए सवाल उठाया कि क्या सिंधिया बीजेपी में इसी चीज के लिए गए थे। क्या इसको सम्मान कहते हैं? कांग्रेस नेता परिहार ने वीडियो फेसबुक के साथ टि्वटर पर भी शेयर किया। ट्वीट में लिखा, “कांग्रेस के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में इसलिए गए थे कि कांग्रेस में उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा था। अब भाजपा में ‘भाई साहब’ कहकर उनका इतना सम्मान है कि वह पहले से ही पीछे बैठे थे, उन्हें इशारों से उठाकर और पीछे भेज दिया जाता है! इसे सम्मान कहते हैं।