(Team India player Virat Kohli Twitter followers ICC ranking T20 15 position) : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अभी कुछ समय पहले तक अपने खराब फॉर्म की वजह से निशाने पर थे। वहीं कोहली के प्रशंसकों में भी मायूसी छाई हुई थी। लेकिन पिछले दिनों यूएई में टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप मैच में विराट कोहली ने लंबे अरसे बाद शतक जमाया। साथ ही टी20 इंटरनेशनल में करियर का अपना पहला शतक लगाया था। इसके बाद विराट कोहली के अच्छे दिन शुरू हो गए। इसका कोहली को आईसीसी की टी20 रैंकिंग में बंपर फायदा मिला है। वह 14 पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं। कोहली के शानदार प्रदर्शन के बाद उनके आलोचक भी शांत हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी विराट कोहली ने लंबी छलांग लगाई है। ट्विटर पर विराट कोहली के 50 मिलियन यानी 5 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं। वह ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर हैं। इतने फॉलोअर्स किसी क्रिकेटर के नहीं है। कोहली इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पहले ही पीछे छोड़ चुके हैं। इस प्लेटफॉर्म पर सचिन को 3.7 करोड़ (37.8 मिलियन) यूजर फॉलो करते हैं। साथ ही कोहली दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं जिनके ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर हैं। इस लिस्ट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले स्थान पर हैं। उन्हें 10 करोड़ (103.4 मिलियन) यूजर्स फॉलो करते हैं। उनके बाद नेमार (5.79 करोड़) का नंबर आता है। बास्केटबॉल प्लेयर लेब्रॉन जेम्स (5.22 करोड़) तीसरे नंबर पर हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अब विराट के टोटल करीब 31 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं। इनमें इंस्टाग्राम के 21.1 करोड़ और फेसबुक के 4.9 करोड़ यूजर भी शामिल हैं। बता दें कि भारत में ट्विटर पर विराट कोहली से ज्यादा पीएम नरेंद्र मोदी (82 मिलियन) और पीएमओ इंडिया (50.5 मिलियन) फॉलोअर्स हैं। 47.7 मिलियन के अमिताभ बच्चन चौथे पर हैं। दुनिया में ट्विटर पर सबसे ज्यादा 133.1 मिलियन फॉलोअर्स पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के हैं। एथलीट्स में यहां भी 103.4 मिलियन फॉलोअर्स के साथ रोनाल्डो टॉप पर हैं। रोनाल्डो करीब एक ट्वीट के लिए 8 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। ट्विटर से कमाई करने वाले सिलेब्रिटी की लिस्ट 2020 में आई थी। उस समय विराट के ट्विटर पर करीब 34 मिलियन फॉलोअर्स थे। तब वह एक स्पॉन्सर्ड ट्वीट के लिए 35,101 डॉलर चार्ज करते हैं। भारतीय रुपये के अनुसार करीब ढाई करोड़। अब उनके फॉलोअर्स उस समय के मुकाबले करीब 50 प्रतिशत बढ़ गए हैं।
यह भी पढ़ें– टला बड़ा हादसा: एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित निकाले गए👇👇
यह भी पढ़ें– विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह ने किया “जमकर डांस”, सचिन तेंदुलकर ने बनाई वीडियो, इंडिया लीजेंड्स क्रिकेट टीम ने की खूब मस्ती, देखें वीडियो👇👇
Virat Kohli’s two leaps together: “50 million followers on Twitter with a bumper advantage in ICC’s T20 rankings”, now behind three players
Virat Kohli, the former captain of the Indian cricket team, was on target for some time back due to his poor form. At the same time, the fans of Kohli were also disappointed. But recently, in the Asia Cup match between Team India and Afghanistan in UAE, Virat Kohli scored a century after a long time. He also scored his first century of his career in T20 International. After this the good days of Virat Kohli started. This has given Kohli a huge advantage in the ICC T20 rankings. He has jumped 14 places to number 15. After Kohli’s stellar performance, his critics have also calmed down. On the other hand, Virat Kohli has also taken a long leap on social media. Virat Kohli has 50 million i.e. 5 crore followers on Twitter. He is the most followed cricketer on Twitter. No cricketer has so many followers. Kohli has already left behind Sachin Tendulkar in this matter. Sachin is followed by 37 million (37.8 million) users on this platform. With this, Kohli has become the fourth player in the world to have the most followers on Twitter. Cristiano Ronaldo is at the first place in this list. He is followed by 100 million (103.4 million) users. After him comes the number of Neymar (5.79 crores). Basketball player LeBron James (5.22 crore) is at number three. Virat now has a total of 31 crore followers on social media platforms. These include 211 million users of Instagram and 49 million users of Facebook. Let us tell you that PM Narendra Modi (82 million) and PMO India (50.5 million) have more followers on Twitter than Virat Kohli in India. Amitabh Bachchan of 47.7 million is on the fourth. Former US President Barack Obama has 133.1 million followers on Twitter in the world. Ronaldo tops the list of athletes with 103.4 million followers. Ronaldo charges around Rs 8 crore for a tweet. The list of celebrities earning from Twitter came in 2020. At that time, Virat had about 34 million followers on Twitter. Then he charges $35,101 for a sponsored tweet. About 2.5 crores according to Indian rupees. Now his followers have increased by about 50 percent compared to that time.