बुधवार, 1 फरवरी को जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग से एक दुखद खबर रही। गुलमर्ग में आए भारी भूस्खलन में दो विदेशी नागरिकों की दुखद मौत हो गई है। भूस्खलन के दौरान कई विदेशी नागरिक फंस गए थे। जबकि 19 विदेशी नागरिकों को रेस्क्यू कर लिया गया है। जैसे ही घटना की खबर है तुरंत प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुट गया। अभी राहत बचाव कार्य जारी है। दरअसल यहां पर प्रसिद्ध स्की रिजॉर्ट में अफरवात चोटी हपथ खड्ड से टकरा गया, जिस कारण यह घटना हुई। जब यह घटना हुई, उस दौरान कुछ स्कियर स्कीइंग कर रहे थे। अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं की गई है, उनकी शिनाख्त की जा रही है। एसएसपी बारामुला ने मीडिया से बात करते हुए कहा, गुलमर्ग में हिमस्खलन में दो विदेशी नागरिकों की मौत हो गई। जबकि 19 विदेशी नागरिकों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया है। बचाव दल मौके पर है।