- मस्क ने कहा, सत्यापित खाते अस्थायी रूप से एक दिन में 6,000 पोस्ट पढ़ने तक सीमित हैं, असत्यापित खाते और नए असत्यापित खाते क्रमशः एक दिन में 600 पोस्ट और प्रति दिन 300 पोस्ट पढ़ने तक सीमित हैं।
Twitter कंपनी के नए मालिक एलन मस्क ने ट्वीट कर कुछ नई पाबंदियों की घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि अब नॉन वेरिफाइड अकाउंट्स एक दिन में सिर्फ 600 ट्वीट ही पढ़ सकेंगे. हालांकि ये लिमिट टेम्परेरी रूप से लागू की गई हैं। एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘डेटा स्क्रैपिंग और सिस्टम हेरफेर के मामलों को एड्रेस करने के लिए, हमने कुछ अस्थायी सीमाएं लागू की हैं। नई पॉलिसी के मुताबिक, ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब करने वाले अकाउंट यानी ट्विटर पर ब्लू टिक वेरिफाइट अकाउंट्स हर रोज 6000 पोस्ट पढ़ सकेंगे। इसके अलावा एक दिन में अनवेरिफाइड अकाउंट्स सिर्फ 600 पोस्ट ही पढ़ सकेंगे। साथ ही वो नए ट्विटर अकाउंट जो कि वेरिफाइड नहीं है वो एक दिन में सिर्फ 300 ट्वीट ही देख सकेंगे। हालांकि बाद में एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए कहा – दर सीमा के बारे में सभी पोस्ट पढ़ने के कारण दर सीमित है। दर सीमा जल्द ही बढ़ाकर सत्यापित के लिए 8000, असत्यापित के लिए 800 और नए असत्यापित के लिए 400 कर दी जाएगी।