आज 31 अक्टूबर की तारीख देश के दो दिग्गज नेताओं को याद किया जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज ही उनके अंगरक्षकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की भी आज जयंती है। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की। पटेल की 145वीं जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रिकॉर्डेड वीडियो संदेश के माध्यम से समारोह को संबोधित करेंगे। सरदार पटेल ने 560 रियासतों को भारत में मिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। राष्ट्र को एकजुट करने के लिए सरदार पटेल के किए प्रयासों के लिए हर साल उनके जन्मदिन पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। वहीं दूसरी ओर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज पुण्यतिथि है। इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज दिल्ली में स्थित शक्ति स्थल पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। बता दें कि इंदिरा गांधी ने 1966 से 1977 के बीच लगातार तीन बार देश की बागडोर संभाली। इसके बाद 1980 में दोबारा इस पद पर पहुंचीं और 31 अक्टूबर 1984 को पद पर रहते हुए ही उनकी हत्या कर दी गई।