पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार पटेल की जयंती पर दी श्रद्धांजलि - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 22, 2024
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार पटेल की जयंती पर दी श्रद्धांजलि


आज 31 अक्टूबर की तारीख देश के दो दिग्गज नेताओं को याद किया जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज ही उनके अंगरक्षकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की भी आज जयंती है। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की। पटेल की 145वीं जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रिकॉर्डेड वीडियो संदेश के माध्यम से समारोह को संबोधित करेंगे। सरदार पटेल ने 560 रियासतों को भारत में मिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। राष्ट्र को एकजुट करने के लिए सरदार पटेल के किए प्रयासों के लिए हर साल उनके जन्मदिन पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। वहीं दूसरी ओर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज पुण्यतिथि है। इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज दिल्ली में स्थित शक्ति स्थल पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। बता दें कि इंदिरा गांधी ने 1966 से 1977 के बीच लगातार तीन बार देश की बागडोर संभाली। इसके बाद 1980 में दोबारा इस पद पर पहुंचीं और 31 अक्टूबर 1984 को पद पर रहते हुए ही उनकी हत्या कर दी गई।

Related posts

टला बड़ा हादसा : सीएम योगी के चार्टर प्लेन की करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों में मचा हड़कंप

admin

BJP Manifesto Released हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया अपना घोषणा पत्र, जनता से किए 20 वायदे

admin

पीएम मोदी ने नए संसद भवन का किया औचक निरीक्षण, श्रमिकों से भी की मुलाकात

admin

Leave a Comment