इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के कई न्यायिक अधिकारियों और सिविल जज के ट्रांसफर किए हैं। सबसे खास बात यह रही कि वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद विवाद की सुनवाई करने वाले सिविल जज रवि कुमार दिवाकर का ट्रांसफर कर दिया गया है। सीनियर डिवीजन के सिविल जज रवि कुमार दिवाकर को वाराणसी से बरेली ट्रांसफर किया गया है। बता दें कि सीनियर डिवीजन के 121 सिविल जजों का सोमवार को ट्रांसफर हुआ है। रवि कुमार दिवाकर ज्ञानवापी विवाद की सुनवाई कर रहे थे। ट्रांसफर किए गई सभी सिविल जजों को 4 जुलाई तक ग्रहण करना होगा
