अमृतसर से बिहार के सहरसा जा रही गरीब रथ ट्रेन के कोट में आज शनिवार सुबह अचानक भयंकर आग लग गई, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। यह हादसा पंजाब के लुधियाना जिले के सरहिंद स्टेशन के पास हुआ। बताया जा रहा है कि आग 19 नंबर AC बोगी में शॉर्ट सर्किट के कारण भड़क उठी। कोच में लुधियाना के कई व्यापारी भी सफर कर रहे थे।

लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। बोगी में सवार यात्री अपना सामान छोड़कर तुरंत बाहर उतर गए। अफरातफरी के दौरान कई यात्रियों को हल्की चोटें भी आईं। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। लगभग एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया।
धुएं और लपटों से मची अफरातफरी
यात्रियों ने बताया कि ट्रेन सुबह सात बजे सरहिंद स्टेशन क्रॉस कर रही थी, तभी 19 नंबर बोगी से धुआं उठता दिखाई दिया। एक यात्री ने शोर मचाते हुए चेन खींच दी, जिससे ट्रेन रुक गई। धुएं के साथ आग की लपटें उठने लगीं, और आसपास की बोगियों में सवार यात्री भी डरकर बाहर निकल गए। कई यात्री चोटिल हुए, जबकि कुछ का सामान वहीं बोगी में रह गया।