Odisha Bargarh Train Accident VIDEO : ओडिशा में एक बार फिर ट्रेन हादसा : मालगाड़ी की पांच बोगियां पटरी से उतरी, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटनास्थल पर डटे, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 21, 2024
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Odisha Bargarh Train Accident VIDEO : ओडिशा में एक बार फिर ट्रेन हादसा : मालगाड़ी की पांच बोगियां पटरी से उतरी, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटनास्थल पर डटे, देखें वीडियो

Odisha Bargarh Train Accident

शुक्रवार शाम को ओडिशा के बालासोर में 3 दिनों की हुई टक्कर के बाद आज एक बार फिर से ओडिशा में ही एक और ट्रेन हादसा हो गया। ‌ओडिशा के बरगढ़ में मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। मालगाड़ी की 5 बोगियां पटरी से उतर गई हैं। घटना बरगढ़ जिले में सांभरधारा के पास हुई है। चूना पत्थर ले जा रही एक मालगाड़ी के करीब पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं। ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में 275 लोगों की मौत के सदमे से लोग अभी उबरे भी नहीं हैं कि अब नए हादसे की खबर सुन लोग फिर घबरा गए।
मामले में ईस्ट कोस्ट रेलवे का भी बयान सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि ये पूरी तरह से एक निजी सीमेंट कंपनी की नैरो गेज साइडिंग है। कंपनी द्वारा रोलिंग स्टॉक, इंजन, वैगन, ट्रेन ट्रैक (नैरो गेज) सहित सभी बुनियादी ढांचे का रखरखाव किया जा रहा है।

इससे पहले बीते शुक्रवार (2 जून, 2023) को ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी उतरने की कारण बड़ा हादसा हो गया था। ट्रेन डीरेल होने के बाद मालगाड़ी में जा भिड़ी और इसकी चपेट में एक और ट्रेन भी आ गई। इस हादसे में 275 लोगों को जान जा चुकी है और सैकड़ों लोगों का अभी भी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। हजारों परिवार इस हादसे में प्रभावित हुए हैं। बता दें कि बालासोर में जिस जगह हादसा हुआ, वहां रविवार देर रात ट्रैक की मरम्मत कर लाइन को फिर चालू करा दिया गया।

यह भी पढ़ें गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद आंदोलन कर रहे तीनों पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट नौकरी पर लौटे

जबकि पहले इस मेन लाइन के शुरू होने में बुधवार तक का समय लगने की बात कही गई थी। इस मौके पर खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पर मौजूद रहे। जिस वक्त पहली ट्रेन ट्रैक से गुजरी, उस वक्त वैष्णव ने उसके सामने हाथ जोड़ लिए। इसके बाद से ही वैष्णव ओडिशा में जुटे हैं। यहां उन्होंने रेलवे ट्रैक की मरम्मत से लेकर अस्पताल में घायलों तक से मुलाकात की है और घटना की जांच संबंधी आदेश भी दिए हैं।

Odisha Balasore Rail Minister Ashwani Vaishnav Pray

Related posts

PM Narendra Modi on Raksha Bandhan : रक्षाबंधन पर पीएम मोदी ने बच्चों से बंधवाई राखी, देखें वीडियो

admin

लोकसभा चुनाव : भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की जारी की तीसरी सूची, देखें किसको मिला टिकट

admin

(BYD ATTO3 electric SUV CAR safety crash test 5 Star rating) : सुरक्षा में खरी उतरी : इस इलेक्ट्रिक कार का हुआ क्रैश टेस्ट, “5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली”

admin

Leave a Comment