दुखद : वायु सेना का फाइटर जेट mig-21 क्रैश, दो पायलट शहीद, प्लेन जलकर राख, हादसे का वीडियो आया सामने - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 28, 2026
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

दुखद : वायु सेना का फाइटर जेट mig-21 क्रैश, दो पायलट शहीद, प्लेन जलकर राख, हादसे का वीडियो आया सामने


गुरुवार रात राजस्थान के बाड़मेर से एक ऐसी खबर आई देश को दुखी कर गई। प्लेन दुर्घटना में दो पायलट शहीद हो गए । इस हादसे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना के अधिकारियों से बात की है। जानकारी पाते ही बाड़मेर के डीएम और एसपी मौके पर रवाना हो गए हैं। बता दें कि गुरुवार रात करीब 9:00 बजे बाड़मेर के भीमड़ा गांव में गुरुवार रात करीब 9 बजे वायु सेना फाइटर जेट MiG-21 बायसन क्रैश हो गया। इसमें आग लग गई और मलबा करीब आधा किलोमीटर के दायरे में बिखरा गया। हादसे में दोनों पायलट की मौत हो गई।घटना के बाद mig-21 विमान का मलबा आधा किलोमीटर तक आज के गोले में दिखाई दिए। हादसे के विमान में पूरी तरह जलकर राख हो गया। विमान हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों पायलटों के पैराशूट न खुल पाने की वजह से उनकी मौत हुई है। खबर लिखे जाने तक अभी विमान के दुर्घटना होने का कारण पता नहीं चल सका है।

Related posts

Salim Khan 87 year old birthday celebrate : बॉलीवुड के मशहूर लेखक सलीम खान ने मनाया अपना 87वां जन्मदिवस,

admin

Asian championship Games IND भारत ने एशियाई खेलों में पदकों की मारी सेंचुरी, पुरुष कबड्डी टीम ने जीता गोल्ड

admin


राहत बचाव जारी: त्रिकुट पहाड़ पर रोप-वे अभी भी फंसे लोगों को बचाने के लिए सेना के हेलीकॉप्टर लगाए गए

admin

Leave a Comment