गुरुवार रात राजस्थान के बाड़मेर से एक ऐसी खबर आई देश को दुखी कर गई। प्लेन दुर्घटना में दो पायलट शहीद हो गए । इस हादसे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना के अधिकारियों से बात की है। जानकारी पाते ही बाड़मेर के डीएम और एसपी मौके पर रवाना हो गए हैं। बता दें कि गुरुवार रात करीब 9:00 बजे बाड़मेर के भीमड़ा गांव में गुरुवार रात करीब 9 बजे वायु सेना फाइटर जेट MiG-21 बायसन क्रैश हो गया। इसमें आग लग गई और मलबा करीब आधा किलोमीटर के दायरे में बिखरा गया। हादसे में दोनों पायलट की मौत हो गई।घटना के बाद mig-21 विमान का मलबा आधा किलोमीटर तक आज के गोले में दिखाई दिए। हादसे के विमान में पूरी तरह जलकर राख हो गया। विमान हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों पायलटों के पैराशूट न खुल पाने की वजह से उनकी मौत हुई है। खबर लिखे जाने तक अभी विमान के दुर्घटना होने का कारण पता नहीं चल सका है।





