दुखद हादसा: ड्यूटी से लौट रहे जवानों की बस 100 फीट गहरी खाई में गिरी, 7 बहादुर सैनिक शहीद, कई गंभीर रूप से घायल, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने शोक जताया - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
April 25, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

दुखद हादसा: ड्यूटी से लौट रहे जवानों की बस 100 फीट गहरी खाई में गिरी, 7 बहादुर सैनिक शहीद, कई गंभीर रूप से घायल, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने शोक जताया

(ITBP bus accident) : कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को दोपहर 11 बजे दुखद हादसा हुआ। इंडियन तिब्बत सीमा पुलिस बल आइटीबीपी की एक बस 100 फीट की गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 7 जवान शहीद हो गए हैं। यह सभी आइटीबीपी के जवान बाबा अमरनाथ से ड्यूटी करने के बाद वापस लौट रहे थे। बस में 37 आईटीबीपी और दो जम्मू कश्मीर पुलिस के मिलाकर 39 जवान सवार थे। बस चंदनवाड़ी और पहलगाम के बीच गहरी खाई में गिर गई। घायलों को उपचार के लिए हेलीकॉप्टर के जरिए श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में घायल कई जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है। आइटीबीपी अधिकारियों ने बताया कि बस के ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह हादसा हुआ है। इस दुखद हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है। वहीं जम्मू और कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “चंदनवाड़ी के पास हुए बस दुर्घटना से गहरा दुख हुआ, जिसमें हमने अपने बहादुर आईटीबीपी के जवानों को खो दिया। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। घायल जवानों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

हादसे की तस्वीरें

Related posts

BREAKING पहलवानों का प्रदर्शन : दिल्ली में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर

admin

सुप्रीम कोर्ट ने लाल किले हमले के दोषी अशफाक की फांसी की सजा रखी बरकरार

admin

Amitabh Bachchan turns 80, special screening of his iconic films held in Mumbai

Amitabhbachchan #BigB #AmitabhBachchanBirthday #Bachchan #bollywood #AmitabhBachchanTurns80

admin

Leave a Comment