Uttarakhand Cylinder Blast Fire Child Diess उत्तराखंड में हिमाचल बॉर्डर पर दर्दनाक हादसा : घर में आग लगने से 4 मासूम बच्चियों की जिंदा जलकर मौत, आग की लपटों में घिरे बच्चे जान बचाने के लिए चिल्लाते रहे, वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 22, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड राष्ट्रीय

Uttarakhand Cylinder Blast Fire Child Diess उत्तराखंड में हिमाचल बॉर्डर पर दर्दनाक हादसा : घर में आग लगने से 4 मासूम बच्चियों की जिंदा जलकर मौत, आग की लपटों में घिरे बच्चे जान बचाने के लिए चिल्लाते रहे, वीडियो

यहां देखें वीडियो 👇


एक दिन पहले गुरुवार को पूरे देश भर में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा था। उत्तराखंड में भी भगवान हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। लेकिन गुरुवार शाम को एक दर्दनाक घटना से पूरे प्रदेश में शोक की लहर छा गई। यह एक ऐसा दुखद हादसा था जिसने भी सुना वह स्तब्ध रह गया। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से करीब 80 किलोमीटर दूर एक घर में अचानक आग लगने से चार बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। घर में आग लगने के बाद यह चारों मासूम आग की लपटों में बुरी तरह घिर गए और इधर-उधर भागने लगे लेकिन अपनी जान बचा नहीं सके। भीषण आग लगने से 4 मासूम बच्चियों की मौत हो गई। ये घटना देहरादून की चकराता तहसील के त्यूणी इलाके में हुई है। आग लगने के बाद 4 बच्चियां उसमें फंस गईं और आग में झुलसने से उनकी मौत हो गई। चकराता की डिप्टी कलेक्टर युक्ता मिश्रा ने कहा कि करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना सिलेंडर फटने से हुई। इस हादसे में ढाई साल की अधिरा, साढ़े पांच साल सौजल और नौ-नौ साल की समृद्धि व सोनम की जान चली गई। पुलिस ने सभी के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में ढाई साल की अधिरा, साढ़े पांच साल सौजल और नौ-नौ साल की समृद्धि व सोनम की जान चली गई है। पुलिस ने सभी के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।




दमकल के अलावा मौके पर त्यूणी, मोरी और हिमाचल प्रदेश से पुलिस बल पहुंच गया था। पुलिस का कहना है कि मकान लकड़ी का बना हुआ था, जिससे कारण दमकल के वाहनों के पहुंचने तक आग काफी भयानक हो गई थी। बहरहाल आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं घर में धुआं भर जाने के कारण फायर सर्विस, एसडीआरएफ व पुलिस को राहत व बचाव कार्य करने में काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख जताया है।

Uttarakhand Chakrata Tuni Bridge Heavy Fire 4 Child Dies

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा कि चकराता स्थित त्यूणी पुल के पास 4 मंजिला मकान में आग लगने से कुछ लोगों के वहां फंसे होने का समाचार मिला। मैं वहां रह रहे परिवारों की कुशलता की कामना करता हूं। पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। अधिकारियों को तत्परता से काम करने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम ने बताया कि त्यूणी पुल के पास स्थित इस मकान में दो परिवार रहते हैं और शाम को हुई घटना के समय बच्चियों की माताएं बाहर कपडे़ धोने गई थीं, जबकि मकान में मौजूद एक पुरुष और एक लड़का आग लगने के बाद बाहर निकल आए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मकान में आग गैस सिलेंडर फटने की वजह से लगी। हालांकि एसडीएम ने कहा कि घटना की सही वजह जांच के बाद ही सामने आ सकेगी। वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरिश रावत ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया- विकासखंड चकराता, जिला देहरादून के त्यूणी में पुल के पास एक घर में भीषण आग लगने से 4 मासूम बच्चों की अकस्मात मृत्यु का समाचार सुनकर मुझे अत्यंत दु:ख हुआ। मैं, उन शोक संतप्त परिजनों तक अपनी संवेदना संप्रेषित करता हूं। भगवान, सभी बच्चों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों को इस महान दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति‌‌, शांति।

Related posts

PM Modi Birthday : पीएम मोदी के जन्मदिवस पर कल गंगा सेवा रक्षा दल द्वारा ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर महायज्ञ का होगा आयोजन

admin

आज फिर पीएम मोदी ने पाकिस्तान को ललकारा, आदमपुर पहुंचे प्रधानमंत्री ने भारतीय जवानों से मुलाकात कर हौसला बढ़ाया

admin

Stampede जीत के जश्न में मातम- जिम्मेदार कौन ?  : आईपीएल जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम जश्न मनाने स्टेडियम पहुंची तो हजारों फैंस हुए बेकाबू, 11 की दुखद मौत, 50 लोग भगदड़ में दबकर घायल, बढ़  सकता है मृतकों का आंकड़ा, देखें दर्दनाक वीडियो

admin

Leave a Comment