केदारनाथ धाम मार्ग पर दर्दनाक हदसा, लैंडस्लाइड होने से तीन तीर्थ यात्रियों की मौत
July 23, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

Kedarnath Dham Accident Video : केदारनाथ धाम मार्ग पर दर्दनाक हदसा, लैंडस्लाइड होने से तीन तीर्थ यात्रियों की मौत

रुद्रप्रयाग में केदारनाथ पैदल मार्ग पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। बताया गया है कि पहाड़ी से पत्थर और मलबे में दबने से तीन यात्रियों की मौत हो गई। इसके अलावा आठ अन्य यात्री घायल हैं। साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। यह हादसा केदारनाथ पैदल मार्ग के चीरबासा में हुआ है।

जानकारी के अनुसार, गौरीकुंड से तीन किमी आगे श्री केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर चीरबासा में ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरा, जिसके मलबे के चपेट में कई पैदल यात्री आ गए। इनमें तीन तीर्थ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ घायल हो गए।

सूचना मिलने पर चौकी गौरीकुंड पुलिस, डीडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीमों ने मौके पर देखा कि पहाड़ी से गिर रहे मलबे-पत्थर की चपेट में कई लोग आ गए हैं। साथ ही सभी घायलों को स्ट्रेचर की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र गौरीकुंड भिजवाया गया। इस घटना पर उत्तराखंड के सीएम ने दुख जताया है।

उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा मार्ग के पास पहाड़ी से मलबा व भारी पत्थर गिरने से कुछ यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है, इस सम्बन्ध में निरंतर अधिकारियों के संपर्क में हूं। हादसे में घायल हुए लोगों को त्वरित रूप से बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। जहा शव इधर-इधर बिखरे हुए थे। पुलिस ने घायलों को बोल्डरों और मलबे से निकाला और अस्पताल भेजा। हादसे में मृतकों की पहचान किशोर अरुण पराटे (31), नागपुर महाराष्ट्र, सुनील महादेव काले(24 ) जालना महाराष्ट्र, अनुराग बिष्ट,तिलवाड़ा रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है।

Related posts

Pawandeep Rajan उत्तराखंड के सिंगर और इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर पवनदीप राजन कार हादसे में घायल, अस्पताल में भर्ती, सीएम धामी ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की

admin

पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को किया फोन, पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की

admin

BREAKING El Salvador Football match Crowd Huge VIDEO : दर्दनाक हादसा : फुटबॉल मैच के दौरान भीड़ हुई बेकाबू, स्टेडियम में मची भगदड़, जान बचाने के लिए मैदान में भागते रहे, 9 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment