केदारनाथ धाम मार्ग पर दर्दनाक हदसा, लैंडस्लाइड होने से तीन तीर्थ यात्रियों की मौत
February 4, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

Kedarnath Dham Accident Video : केदारनाथ धाम मार्ग पर दर्दनाक हदसा, लैंडस्लाइड होने से तीन तीर्थ यात्रियों की मौत

रुद्रप्रयाग में केदारनाथ पैदल मार्ग पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। बताया गया है कि पहाड़ी से पत्थर और मलबे में दबने से तीन यात्रियों की मौत हो गई। इसके अलावा आठ अन्य यात्री घायल हैं। साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। यह हादसा केदारनाथ पैदल मार्ग के चीरबासा में हुआ है।

जानकारी के अनुसार, गौरीकुंड से तीन किमी आगे श्री केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर चीरबासा में ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरा, जिसके मलबे के चपेट में कई पैदल यात्री आ गए। इनमें तीन तीर्थ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ घायल हो गए।

सूचना मिलने पर चौकी गौरीकुंड पुलिस, डीडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीमों ने मौके पर देखा कि पहाड़ी से गिर रहे मलबे-पत्थर की चपेट में कई लोग आ गए हैं। साथ ही सभी घायलों को स्ट्रेचर की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र गौरीकुंड भिजवाया गया। इस घटना पर उत्तराखंड के सीएम ने दुख जताया है।

उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा मार्ग के पास पहाड़ी से मलबा व भारी पत्थर गिरने से कुछ यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है, इस सम्बन्ध में निरंतर अधिकारियों के संपर्क में हूं। हादसे में घायल हुए लोगों को त्वरित रूप से बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। जहा शव इधर-इधर बिखरे हुए थे। पुलिस ने घायलों को बोल्डरों और मलबे से निकाला और अस्पताल भेजा। हादसे में मृतकों की पहचान किशोर अरुण पराटे (31), नागपुर महाराष्ट्र, सुनील महादेव काले(24 ) जालना महाराष्ट्र, अनुराग बिष्ट,तिलवाड़ा रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है।

Related posts

सोशल साइट व्हाट्सएप इंडिया के प्रमुख अभिजीत बोस और फेसबुक (मेटा) के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर राजीव अग्रवाल ने अपने पदों से दिया इस्तीफा

admin

World Cup India Won वर्ल्ड कप क्रिकेट के पहले मैच में टीम इंडिया का जीत से शानदार आगाज, विराट कोहली और राहुल ने खेली ताबड़तोड़ जिताऊ पारी

admin

Himachal Pradesh assembly election BJP : हिमाचल प्रदेश में उत्तराखंड के 20 भाजपा के नेता संभालेंगे चुनाव की कमान

admin

Leave a Comment