यहां देखें वीडियो 👇
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार शाम को बड़ा हादसा हो गया है। आज शाम करीब 6:45 पर राजधानी के हजरतगंज इलाके में ये बिल्डिंग गिरी है। हजरतगंज के वजीर हसन गंज रोड पर एक 3 मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई। जिसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई है। अभी तक जानकारी के अनुसार तीन लोगों की मौत की खबर है। भूकंप के कारण बिल्डिंग गिरने का अनुमान लगाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर राहत बचाव में जुटा हुआ है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने राहत बचाव शुरू कर दिया है। गिरी हुई बिल्डिंग से मलबा हटाने के लिए 3 जेसीबी पहुंच चुकी है।
जो बिल्डिंग गिरी है, उसका नाम अलाया अपार्टमेंट है। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच राहत और बचाव कार्य में जुट गई है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर जाकर राहत कार्य पर कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ कई अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश भी जारी किया है। जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मौके पर पहुंचे हैं। घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। लखनऊ डीएम सूर्य पाल गंगवार ने मीडिया को जानकारी दी है कि 9 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया है। एनडीआरएफ, दमकल कर्मी मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है।
अपडेट👇
अभी तक 13 लोगों को जिंदा बाहर निकाला गया है, 2-3 और लोगों के फंसे होने की सूचना है। सभी की हालत ठीक है। ये अवैध निर्माण इमारत थी जिसका नक्शा पास नहीं हुआ था और ये पुरानी इमारत थी। जांच के लिए जोन की कमेटी बनी हुई है। 1.5 घंटा और बचाव अभियान चलेगा: रोशन जैकब, संभागीय आयुक्त, लखनऊ।