रविवार से शुरू हुआ हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में वाहन और ट्रक की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद शाम होते-होते केरल के मलप्पुरम में नाव नदी में पलटने से 21 लोगों की जान चली गई। अभी लोग इस घटना से उभर भी नहीं पाए थे कि राजस्थान में आज सुबह एक और बड़ा हादसा हो गया है। राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक मिग-21 फाइटर जेट क्रैश हो गया। फाइटरजेट बहलोल नगर इलाके में एक घर पर गिरा। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि, पायलट और सह पायलट समय रहते पैराशूट की मदद से विमान से कूद गए थे, जिसके कारण दोनों की जान बच सकी। हेलीकॉप्टर एक मकान पर गिरा है। इसके कारण एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। हालांकि, एयरफोर्स की तरफ से पुष्टि नहीं की गई है। हादसे के बाद फाइटर जेट जलकर राख हो गया।
एक घायल की स्थिति गंभीर है। पुलिस ने बताया कि पायलट सुरक्षित है। हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, मिग ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी। हादसे की जानकारी पाकर पुलिस प्रशासन के तमाम आला अधिकारी पहुंच गए हैं और राहत बचाव शुरू हो गया है। मौके पर हजारों ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है।