Mig-21 plane Crash बड़ी खबर : राजस्थान में भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट मिग-21 क्रैश, हादसे के बाद प्लेन घर पर गिरा, 3 की मौत, 1 घायल, रेस्क्यू जारी, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 4, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Mig-21 plane Crash बड़ी खबर : राजस्थान में भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट मिग-21 क्रैश, हादसे के बाद प्लेन घर पर गिरा, 3 की मौत, 1 घायल, रेस्क्यू जारी, देखें वीडियो

रविवार से शुरू हुआ हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में वाहन और ट्रक की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद शाम होते-होते केरल के मलप्पुरम में नाव नदी में पलटने से 21 लोगों की जान चली गई। अभी लोग इस घटना से उभर भी नहीं पाए थे कि राजस्थान में आज सुबह एक और बड़ा हादसा हो गया है। राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक मिग-21 फाइटर जेट क्रैश हो गया। फाइटरजेट बहलोल नगर इलाके में एक घर पर गिरा। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि, पायलट और सह पायलट समय रहते पैराशूट की मदद से विमान से कूद गए थे, जिसके कारण दोनों की जान बच सकी। हेलीकॉप्टर एक मकान पर गिरा है। इसके कारण एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। हालांकि, एयरफोर्स की तरफ से पुष्टि नहीं की गई है। हादसे के बाद फाइटर जेट जलकर राख हो गया।

एक घायल की स्थिति गंभीर है। पुलिस ने बताया कि पायलट सुरक्षित है। हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, मिग ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी। हादसे की जानकारी पाकर पुलिस प्रशासन के तमाम आला अधिकारी पहुंच गए हैं और राहत बचाव शुरू हो गया है। मौके पर हजारों ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है।

Related posts

UP 15 IPS transfer पुलिस महकमे में फिर बड़ा फेरबदल : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 15 आईपीएस अधिकारियों के किए तबादले, इन्हें मिली यहां नई तैनाती देखें लिस्ट

admin

23 जनवरी, सोमवार का पंचांग और राशिफल

admin

VIDEO Odisha Health Minister Shootout जानलेवा हमला : ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री पर कार से उतरते ही उनके ही सुरक्षाकर्मी ने सीने पर बरसाईं ताबड़तोड़ 5 गोलियां, हालत बेहद गंभीर, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment