रविवार सुबह उत्तराखंड हिमाचल बॉर्डर पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह उत्तराखंड के विकासनगर से मीनस की तरफ जा रही एक कार क्वानू-मीनस मार्ग पर हिमाचल व उत्तराखंड बॉर्डर के पास बेकाबू होकर खाई में गिर कर टोंस नदी में समा गई। कार में सवार चारों लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कार में सवार 4 लोग विकासनगर से हिमाचल प्रदेश के चौपाल की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने रेस्क्यू करके मृतकों को बाहर निकाल लिया है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और राहत बचाव कार्य शुरू किया।
चकराता तहसील के कानूनगो को खजान सिंह असवाल ने बताया कि मृतकों की पहचान संदीप (34) पुत्र आत्मा राम ग्राम धराग, तहसील चौपाल, जिला शिमला, अमरजीत (36) पुत्र स्वर्गीय मस्तराम ग्राम बगार, तहसील चौपाल, जिला शिमला, प्रवीण जिंटा पुत्र केवल राम ग्राम ढाडू, तहसील नेरवा, जिला शिमला, मोहित मिंटा (28) पुत्र कानसिंह ग्राम कलारा तहसील नेरवा जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है।