उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा : वाहन के 700 मीटर गहरी खाई में गिरने से 12 यात्रियों की मौत, हादसे के बाद गाड़ी के उड़े परखच्चे, रेस्क्यू जारी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 4, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा : वाहन के 700 मीटर गहरी खाई में गिरने से 12 यात्रियों की मौत, हादसे के बाद गाड़ी के उड़े परखच्चे, रेस्क्यू जारी

उत्तराखंड में एक बार फिर शुक्रवार दोपहर करीब 3 दर्दनाक हादसा हुआ। ‌यात्रियों से भरी बोलेरो वाहन जोशीमठ के नजदीक करीब 700 मीटर गहरी खाई में गिरने से 12 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई है। ‌‌हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। मरने वालों में 10 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। इस वाहन में 16 लोग सवार बताए जा रहे हैं। ‌‌ वहीं हादसे में तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ‌सूचना पाकर पुलिस प्रशासन के साथ एनडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे में गहरा दुख जताते हुए ट्वीट किया है। इसके साथ सीएम धामी ने दुर्घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो 2-2 लाख रुपए देने का एलान किया है।



वहीं केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट और उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इस हादसे में गहरा दुख जताया है। वहीं हरिद्वार से भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी इस हादसे में दुख जताया है। ‌मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक 12 शव बरामद कर लिए गए हैं। उत्तराखंड एसडीआरफ ने इसकी पुष्टि की है। हादसे के बाद राहत-बचाव कार्य जारी है। फंसे लोगों को निकालने का प्रयास हो रहा है। बताया जा रहा है कि जोशीमठ ब्लॉक की उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर गाड़ी (बोलेरो) ने अचानक से संतुलन खो दिया और खाई में जा गिरी। दुघर्टना पर एसडीआरएफ की ओर से बयान जारी किया गया है। एसडीआरएफ प्रवक्ता ने कहा कि चमोली के पल्ला जाखोल गांव में दुमका रोड से एक वाहन 500-700m गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें 12-13 लोग सवार थे। राहत अभियान जारी है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल सहित एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस व प्रशासन की टीम घटना स्थल पर रेस्क्यू में जुटी है। रात होने की वजह से राहत बचाव कार्य में परेशानी आ रही है।

Related posts

भाजपा सांसद ने कहा- “मेरे 4 बच्चे पैदा होने के लिए कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार”, विपक्ष ने भी दिया करारा जवाब

admin

बंदर और बच्चे के बीच हुई “जमकर हाथापाई”, दोनों ने एक दूसरे पर थप्पड़ों से किए ताबड़तोड़ प्रहार, देखें वीडियो

admin

VIDEO Heavy Rain UP : बारिश से बेहाल यूपी : लखनऊ में 60 लाख रुपए के हाथी पर गिरी आकाशीय बिजली, हाथी की सूढ़ पूरी तरह ध्वस्त हुई, रेलवे ट्रैक डूबा

admin

Leave a Comment