यहां देखें वीडियो 👇
उत्तर प्रदेश में आज सुबह कोहरे की वजह से एक दर्दनाक हादसा हुआ। कानपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे पर डंपर में पीछे से तेज रफ्तार दो ट्रक भिड़ गए। यह हादसा जगदीशपुर गांव के सामने हुआ है। इस दौरान डंपर और दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई। डंपर और दोनों ट्रकों में भीषण आग लगने से तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मरने वालों में डंपर का ड्राइवर, हेल्पर और ट्रक में बैठा एक युवक शामिल है।
यह भी पढ़ें– Jubin Nautiyal Hospital Discharge : सीढ़ियों से गिरकर घायल हुए बॉलीवुड के लोकप्रिय सिंगर जुबिन नौटियाल अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने होम टाउन उत्तराखंड लौटे
जानकारी के मुताबिक, अजगैन थाना क्षेत्र के चमरौली गांव के पास आज सुबह करीब 6:30 बजे लखनऊ से कानपुर की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक के ड्राइवर ने ब्रेक मारी तो पीछे चल रहे डंपर और ट्रक सीधे आपस में टकरा गए हैं। वहीं टक्कर लगते ही आग लग गई है। लेकिन एक ट्रक में लकड़ी ज्यादा लदे होने के चलते आग और भी तेज हो गई। मृतक चालकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस शिनाख्त में लगी हुई है।