यूपी में दर्दनाक हादसा : ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरने से 27 लोगों की मौत, कई घायल, सभी चंद्रिका देवी मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे, पीएम मोदी, सीएम योगी ने जताया शोक - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 22, 2024
Daily Lok Manch
Recent उत्तर प्रदेश

यूपी में दर्दनाक हादसा : ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरने से 27 लोगों की मौत, कई घायल, सभी चंद्रिका देवी मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे, पीएम मोदी, सीएम योगी ने जताया शोक

(UP Kanpur accident) : यूपी के कानपुर में शनिवार रात दुखद हादसा हुआ। घाटमपुर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिर गई। इस हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई है जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बता दें कि यह सभी श्रद्धालु जनपद उन्नाव के प्रसिद्ध चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन करके लौट रहे थे। ‌‌मरने वालों 13 महिलाएं और 9 बच्चे शामिल हैं। इस ट्रैक्टर ट्रॉली में 50 लोग सवार थे।


पुलिस ने बताया कि सभी लोग घाटमपुर के कोर्था गांव के रहने वाले हैं। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। ‌ इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अखिलेश यादव, मायावती और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की मुआवजा देने की घोषणा की है। पिछले महीने 26 सितंबर को राजधानी लखनऊ में ट्रैक्टर ट्राली से चंद्रिका देवी दर्शन करने जा रहे भक्तों की ट्रैक्टर-ट्राली तालाब में पलट गई थी। इटौंजा के कुम्हरावां रोड पर गद्दीनपुरवा के पास यह बड़ा हादसा हुआ था। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी।

Related posts

सपा को इस बार भी सहयोगी दलों का साथ फायदे का सौदा नहीं रहा, अखिलेश यादव ने चुनाव नतीजों के बाद दी प्रतिक्रिया

admin

Bollywood Actor Hrithik Roshan Metro: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने मेट्रो में किया सफर, ट्रेन यात्रियों ने खिंचाई फोटो

admin

सीएम धामी के बड़ा फैसला यूकेएसएसएससी की पांच परीक्षाएं रद की

admin

Leave a Comment