यूपी में दर्दनाक हादसा : ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरने से 27 लोगों की मौत, कई घायल, सभी चंद्रिका देवी मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे, पीएम मोदी, सीएम योगी ने जताया शोक - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 12, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तर प्रदेश

यूपी में दर्दनाक हादसा : ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरने से 27 लोगों की मौत, कई घायल, सभी चंद्रिका देवी मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे, पीएम मोदी, सीएम योगी ने जताया शोक

(UP Kanpur accident) : यूपी के कानपुर में शनिवार रात दुखद हादसा हुआ। घाटमपुर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिर गई। इस हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई है जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बता दें कि यह सभी श्रद्धालु जनपद उन्नाव के प्रसिद्ध चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन करके लौट रहे थे। ‌‌मरने वालों 13 महिलाएं और 9 बच्चे शामिल हैं। इस ट्रैक्टर ट्रॉली में 50 लोग सवार थे।


पुलिस ने बताया कि सभी लोग घाटमपुर के कोर्था गांव के रहने वाले हैं। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। ‌ इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अखिलेश यादव, मायावती और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की मुआवजा देने की घोषणा की है। पिछले महीने 26 सितंबर को राजधानी लखनऊ में ट्रैक्टर ट्राली से चंद्रिका देवी दर्शन करने जा रहे भक्तों की ट्रैक्टर-ट्राली तालाब में पलट गई थी। इटौंजा के कुम्हरावां रोड पर गद्दीनपुरवा के पास यह बड़ा हादसा हुआ था। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी।

Related posts

(FIFA World Cup opening ceremony) कतर की राजधानी दोहा में फुटबॉल खेल का महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप का हुआ रंगारंग आगाज, देखें तस्वीरें

admin

सत्ता पक्ष और विपक्ष में बढ़ी तकरार: अखिलेश ने कहा, ‘भाजपा हमारे बनाए गए ऑडिटोरियम में फिल्म देख रही’

admin

21 मार्च, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment