यहां देखें वीडियो 👇
आज रविवार, 27 नवंबर देश में दिन शांत तरीके से बीत रहा था। लेकिन सूरज डूबते-डूबते देश में एक और बड़ा हादसा हो गया। इस खौफनाक हादसे ने गुजरात के मोरबी की यादें ताजा कर दी। बता दें कि मोरबी में पिछले महीने हैंगिंग ब्रिज टूटने से 140 लोगों की मौत हो गई थी। आज शाम करीब 5 बजे जब सूरज ढल रहा था तब महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बल्लारशाह रेलवे स्टेशन में फुट ओवर ब्रिज का एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर गया । हादसे के दौरान कई यात्री करीब 60 फीट की ऊंचाई से पुल से रेलवे ट्रैक पर गिर गए। हादसे के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। पटरी पर गिरे घायलों को बचाने के लिए लोगों ने दौड़ लगा दी। काजीपेट पुणे एक्सप्रेस पकड़ने के लिए कई यात्री 1 नंबर प्लेटफार्म से 4 नंबर प्लेटफार्म पर जा रहे थे, तभी अचानक इस पुल का एक हिस्सा ढह गया। हादसे में 20 लोग घायल हो गए । घायलों में करीब 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि हादसे के समय कई यात्री ट्रैक पार कर रहे थे। ये फुटओवर ब्रिज प्लेटफॉर्म एक और दो को जोड़ता है। मध्य रेलवे सीपीआरओ के मुताबिक, रेलवे ने गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और सामान्य रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए अन्य अस्पतालों में रेफर किया है।
बता दें कि चंद्रपुर जिला महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में आता है। इस जिले का मुख्यालय नागपुर है। चंद्रपुर जिले के पास में ही यह बल्लारशाह रेलवे स्टेशन है। कुछ साल पहले बल्लारशाह रेलवे स्टेशन को रेल मंत्रालय ने देश में सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन का खिताब भी दिया था। बल्लारशाह तेलंगाना राज्य जाने के लिए आखिरी रेलवे स्टेशन है।