Bus Accident दर्दनाक हादसा : समृद्धि एक्सप्रेसवे पर बस का टायर फटने के बाद पलटने से लगी भीषण आग में 26 यात्रियों की जलकर मौत, 8 लोगों ने कूदकर बचाई जान, देखें वीडियो - Daily Lok Manch Maharashtra Buldhana Bus Accident Fire
October 18, 2024
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Bus Accident दर्दनाक हादसा : समृद्धि एक्सप्रेसवे पर बस का टायर फटने के बाद पलटने से लगी भीषण आग में 26 यात्रियों की जलकर मौत, 8 लोगों ने कूदकर बचाई जान, देखें वीडियो

महाराष्ट्र में शनिवार सुबह एक दुखद भरी खबर के साथ शुरू हुई। महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुए दर्दनाक हादसे के बाद राज्य में शोक की लहर है। महाराष्ट्र के नागपुर से पुणे जा रही बस टायर फटने के बाद पलट गई। जिसके बाद बस में आग लगने से 26 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना शनिवार रात करीब दो बजे की है। समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर बुलढाणा में आग लगने से यह हादसा हुआ। बुलढाणा में नागपुर से पुणे जा रही बस खंभे से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई, जिससे उसमें आग लग गई। बस में 34 लोग सवार थे, जिसमें 26 की जलने से मौके पर मौत हो गई। आठ लोगों ने बस की खिड़की का शीशा तोड़कर जान बचाई।

हादसा बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा के पास पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर हुआ। बुलढाणा एसपी सुनील कड़ासेन ने बताया, हादसे में बस का ड्राइवर बच गया है। उसने बताया कि टायर फटने के बाद हादसा हुआ और बस में आग लग गई। बाद में बस के डीजल टैंक ने आग पकड़ ली, जिससे आग फैल गई। हादसे में 3 बच्चों की भी मौत हुई है।

महाराष्ट्र में हुई बस दुर्घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख प्रकट किया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा- महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुई विनाशकारी बस दुर्घटना से बहुत दुखी हूँ। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई। घायल शीघ्र स्वस्थ हों। स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। बुलढाणा में बस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। रु. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी दुर्घटना पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा के पास समृद्धि राजमार्ग पर एक निजी बस की भीषण दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मृतकों और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही घटना की जांच के आदेश दिये हैं।

Related posts

VIDEO PM Modi Japan pm Fumio kishida Taste golgappe देसी व्यंजन का चखा स्वाद : बुद्ध जयंती पार्क सैर करने पहुंचे पीएम मोदी ने दोस्त के साथ खाए “गोलगप्पे” और हाथ से लस्सी भी बनाई, पहली बार इस अंदाज में दिखे प्रधानमंत्री, देखें वीडियो

admin

4 जनवरी, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

NCP: दिल्ली में चाचा ने भतीजे अजित पवार को दी चुनौती, शरद पवार ने कहा- एनसीपी का अध्यक्ष में हूं, राहुल गांधी भी पहुंचे

admin

Leave a Comment