VIDEO Tamilnadu Madurai Train accident : दर्दनाक हादसा : ट्रेन में भीषण आग लगने से 10 यात्रियों की मौत, जान बचाने के लिए जलती हुई बोगी से लोग चिल्लाने लगे, 20 घायल, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या - Daily Lok Manch Train accident Tamil Nadu Madurai
January 21, 2026
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

VIDEO Tamilnadu Madurai Train accident : दर्दनाक हादसा : ट्रेन में भीषण आग लगने से 10 यात्रियों की मौत, जान बचाने के लिए जलती हुई बोगी से लोग चिल्लाने लगे, 20 घायल, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

तमिलनाडु के मदुरै में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। आज सुबह करीब 5:20 पर मदुरै रेलवे स्टेशन के लखनऊ से रामेश्वरम जा रही पुनालुर मदुरै एक्सप्रेस में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि यात्रियों में चीख पुकार मच गई। आज सुबह ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी हुई थी तब अचानक ट्रेन के कोच में आग लग गई। दक्षिण रेलवे का कहना है कि ट्रेन के प्राइवेट पार्टी कोच में यात्री गैस सिलेंडर की तस्करी कर रहे थे और इसी वजह से आग लगी। मदुरै जिला कलेक्टर ने 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है, वहीं अन्य 20 लोगों के घायल होने की सूचना है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

घायलों को मदुरै के सरकारी अस्पताल राजाजी में भर्ती कराया गया है। बचाव अभियान जारी है। यह दुखद हादसे में मरने वालों में ज्यादातर लोग उत्तर प्रदेश के हैं। आग लगने का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि कोच में भीषण आग लगी हुई है और कुछ लोग आसपास चिल्ला भी रहे हैं। इस दौरान बगल के रेलवे ट्रैक से एक ट्रेन भी गुजर रही है। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। इस दौरान ट्रेन का कोच बुरी तरह से जला हुआ नजर आ रहा है।

इस हादसे के बाद लोगों को बालासोर ट्रेन हादसा याद आ गया। इस भीषण हादसे में कुल 293 यात्रियों की मौत हुई थी जिनमें से 287 यात्रियों की मौके पर ही जान चली गई थी जबकि छह अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।

बालासोर के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस दो जून को शाम लगभग सात बजे एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी, जिससे इसके अधिकतर डिब्बे पटरी से उतर गए। कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे उसी समय वहां से गुजर रही बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस के कुछ पिछले डिब्बों पर पलट गए थे।

Related posts

4 फरवरी, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

Mahakumbh प्रयागराज महाकुंभ : प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ के 24वें दिन संगम में लगाई डुबकी, मां गंगा की पूजा-अर्चना की, सीएम योगी भी मौजूद रहे

admin

योग दिवस 2025 : 30 हजार से अधिक संगठनों ने कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कराया पंजीकरण

admin

Leave a Comment