उत्तराखंड में चार धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए पहली बार दुर्घटना बीमा कवर की शुरुआत की गई है। बता दें कि इस बार चार धाम यात्रा के दौरान कई श्रद्धालुओं की दुखद मौत के बाद उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इसकी पहल की । बता दें कि अभी तक करीब 195 श्रद्धालुओं की यात्रा के दौरान मृत्यु हो चुकी है। इसी को देखते हुए अब चारधाम यात्रियों बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर परिसर में दुर्घटना होने पर तीर्थ यात्रियों को एक लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा।
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज एवं मानव उत्थान सेवा समिति का आभार जताया है । वहीं बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने बताया कि आध्यात्मिक संस्था मानव उत्थान सेवा समिति की ओर से बीमा की प्रीमियम राशि युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को दी गई है। उन्होंने कहा कि पहली बार चारधाम आने वाले तीर्थयात्रियों को बीमा कवर दिया जा रहा है।