20 जनवरी गुरुवार को परीक्षा पे चर्चा 2022 प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तिथि है। इस प्रोग्राम के लिए अभी तक किसी अभिभावक या विद्यार्थियों ने पंजीकरण नहीं कराया है तो उनके लिए कल आखिरी मौका है। 9वीं से 12वीं के छात्र-छात्राएं ऑफिशियल वेबसाइट mygov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। स्टूडेंट्स के साथ-साथ, पेरेंट्स और टीचर्स भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं। बता दें कि परीक्षा पे चर्चा प्रोग्राम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा संबंधी छात्र-छात्राओं को टिप्स देते हैं। इसके साथ तनाव कम करने का मंत्र भी देते हैं।

