आज नामांकन भरने की आखिरी तारीख : चंद घंटे पहले अखिलेश ने आजमगढ़ और रामपुर से नए प्रत्याशी उतारकर चौंकाया - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 14, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश

आज नामांकन भरने की आखिरी तारीख : चंद घंटे पहले अखिलेश ने आजमगढ़ और रामपुर से नए प्रत्याशी उतारकर चौंकाया

(Uttar Pradesh SP aazamgarh Rampur by- election condidates name announced) उत्तर प्रदेश में रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा का उपचुनाव की 23 जून को होगा 6 जून यानी आज नामांकन करने की आखिरी तारीख। इन दोनों सीटों के लिए समाजवादी पार्टी ने नामांकन से चंद घंटे पहले उम्मीदवारों की घोषणा की। वहीं भाजपा ने आजमगढ़ से भोजपुरी स्टार दिनेश लाल निरहुआ और रामपुर से घनश्याम लोधी को प्रत्याशी बनाया है। नामांकन करने‌ का आज आखिरी दिन है। ‌लेकिन सपा की ओर से दोपहर तक दोनों सीटों पर कौन प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे सस्पेंस बना रहा। ‌अभी कुछ दिन पहले अखिलेश ने आजमगढ़ से बसपा के दिवंगत नेता बलिहारी बाबू के बेटे सुशील आनंद के उम्मीदवार बनाया था लेकिन जिले में उनका विरोध की वजह से फैसला बदलना पड़ा। ‌‌दोपहर करीब एक बजे आजमगढ़ से अब सुशील आनंद की जगह बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव होंगे। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। धर्मेंद्र यादव अखिलेश यादव के चचेरे भाई हैं। वह यूपी के बदायूं से सपा के सांसद भी रह चुके हैं। ‘रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा की ओर से आसिम राजा उम्मीदवार होंगे। आजम खान ने सपा कार्यालय दारुल आवाम पर  कार्यकर्ताओं के बीच प्रत्याशी के नाम का एलान किया’। इससे पहले चर्चा थी कि सपा रामपुर से आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा को चुनाव मैदान में उतार सकती है। बता दें कि आजमगढ़ अखिलेश यादव और रामपुर आजम खान के इस्तीफे के बाद खाली हुई है।

Related posts

बसपा ने यूपी चुनाव के लिए 54 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की, जानिए किसे मिला टिकट

admin

ब्रेकिंग : यूपी में एक और चुनाव की दस्तक, निर्वाचन आयोग ने आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए किया तारीखों का एलान

admin

बसपा के सतीश चंद्र मिश्र का दावा 90% ब्राह्मण हमारे साथ, बोले इस बार भी दिखाएंगे सोशल इंजीनियरिंग

admin

Leave a Comment