

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन आज 100 साल की हो गईं हैं। पीएम मोदी इस मौके पर अहमदाबाद पहुंचकर मां का आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए यह सौभाग्य की भी बात है कि उन्हें जन्म देने वाली मां आज अपना 100वां जन्म दिवस मना रही हैं। पीएम मोदी के लिए भी इससे बड़ा कोई आशीर्वाद नहीं हो सकता है कि उन्हें मां इस शुभ अवसर पर आशीर्वाद दे रही है। यूं तो पीएम मोदी अपनी अहमदाबाद यात्रा के दौरान अमूमन मां से मिलते हैं लेकिन आज का मौका खास है। पीएम मोदी की मां हीरा बेन आज सौ साल की हो गईं हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी मां से गांधीनगर स्थित आवास पर मुलाकात की। पीएम मोदी ने अपनी मां के पैर धोए, उसके बाद उस पानी को आंखों से लगाया। मोदी ने अपनी मां के साथ बैठकर पूजा की, उन्हें शॉल ओढ़ाया और उनका आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री मोदी की मां ने भी जन्मदिन पर मिलने पहुंचे बेटे का मुंह मीठा कराया और उनका आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां के चरणों में बैठकर उनसे बातें करते भी नजर आए। हीरा बेन के सौवें जन्म दिन को खास बनाते हुए गांधीनगर में रायसन पेट्रोल पंप से 60 मीटर सड़क का नाम बदलकर ‘पूज्य हीरा मार्ग’ रखा जाएगा। बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी समय-समय पर अपनी मां के बारे में देशवासियों को बताते रहते हैं। कई बार ऐसे मौके आए जब प्रधानमंत्री मां की चर्चा करने के दौरान भावुक भी हो गए थे।
मुख्यमंत्री केजरीवाल के दिल्ली में यमुना सफाई वाले बयान पर भाजपा के बाद कुमार विश्वास ने भी कसा तंज