आज शनिवार सेकंड सैटर्डे है। पूरे देश भर में वीकेंड यानी छुट्टी का माहौल है। मुंबई, दिल्ली, चेन्नई बेंगलुरु, कानपुर, लखनऊ, आगरा, जयपुर, भोपाल, देहरादून समेत तमाम शहरों में क्रिकेट का रोमांच छाया हुआ है। आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने जा रहा है। इसी महीने 5 अक्टूबर को वनडे विश्व कप टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी। लेकिन इस बार अभी तक क्रिकेट प्रेमियों में जोश हाई नहीं हुआ । लेकिन आज टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच दोपहर 2 बजे से होने वाले मैच के लिए जोश हाई है। भारत और पाकिस्तान के बीच जब-जब मुकाबला होता है तब पूरे देश भर में क्रिकेट का रोमांच खूब सिरचढ़कर बोलता है। ऐसे ही पाकिस्तान में भी क्रिकेट के प्रति दीवानगी खूब देखने को मिलती है। देश के कई शहरों में टीम इंडिया और पाकिस्तान के क्रिकेट मुकाबले को लेकर सड़कों पर भारतीय प्रशंसक जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। आज अहमदाबाद भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के लिए पूरा रंग में रंग चुका है। स्टेडियम के बाहर हजारों खेल प्रेमियों मैच को देखने के लिए उत्साह छाया हुआ है। सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस वालों को तैनात किया गया है। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की टीमें आज 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस मैच पर दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें लगी हुई हैं। क्रिकेट प्रेमी इन दो क्रिकेट शक्तियों के बीच प्रतिद्वंद्विता देखने के लिए बेताब हैं। आइए मैच से पहले पिच रिपोर्ट से लेकर विश्व कप में दोनों टीमों के रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 1,32,000 लोगों की बैठने की क्षमता है. इंडिया वर्सेस पाकिस्तान की राइवलरी को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। फैन्स इस मैच को देखने के लिए 14 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से एंट्री कर सकते हैं। स्टेडियम में सुरक्षा इंतजामों को देखते हुए फैन्स सिर्फ पर्स, मोबाइल फोन और दवाइयां ही स्टेडियम के अंदर ले जा पाएंगे। गुजरात क्रिकेट एसोसिशन इस मैच के दौरान फैन्स को मुफ्त में पानी देगा। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर मेडिकल सुविधा भी मुफ्त में मिलेगी।
मैच से पहले म्यूजिकल सेरेमनी
भारत-पाकिस्तान के बड़े मैच में दर्शकों के लिए BCCI ने खास तैयारियां भी की हैं। मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा, लेकिन इससे पहले 12.30 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में म्यूजिकल सेरेमनी होगी, जिसमें शंकर महादेवन, सुखविंदर सिंह और अरिजीत सिंह जैसे सितारे परफॉर्म करेंगे।

मैच लाइव कहां देखें
भारत-पाकिस्तान का ये मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा डिज्नी+हॉटस्टार पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी। मोबाइल पर ये स्ट्रीमिंग बिल्कुल फ्री रहने वाली है, यानी अलग से रिचार्ज का भी कोई झंझट नहीं होगा।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। इस मैदान पर बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं। यहां पर गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है, जिसका फायदा बल्लेबाज खूब उठाते हैं। वहीं तेज गेंदबाजों को भी यहां मदद मिलती है। इसके अलावा जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है स्पिनर्स भी फिर गेम में आते हैं।
बड़ी बाउंड्री होने की वजह से यहां गेंदबाज खुलकर बॉलिंग कर पाते हैं। अब तक इस मैदान में कुल 29 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से 16 बार पहले बैटिंग और 13 बार दूसरी बैटिंग करने वाली टीम मैच जीती है। जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले बल्लेबाजी कर बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाना चाहेगी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वनडे में पहली पारी का औसत स्कोर 237 तो दूसरी पारी का 206 है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को दी है पटखनी
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच से पहले दोनों टीमें आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में दो-दो मैच खेल चुकी हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम नीदरलैंड और श्रीलंका को हराकर आ रही है, तो वहीं भारत ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को पटखनी दी है। मौजूदा प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो भारत तीसरे पायदान पर है, जबकि पाकिस्तान चौथे पायदान पर है। प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर साउथ अफ्रीका है, जबकि दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है। टॉप-4 टीमों ने अपने अभी तक दोनों मैच जीते हैं।
वर्ल्ड कप में भारत हर बार पाक पर पड़ा भारी
वनडे विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए सभी सात मुकाबले जीते हैं. 1992 में भारत 43 रन, 1996 में 39 रन, 1999 में 47 रन, 2003 में छह विकेट, 2011 में 29 रन, 2015 में 76 रन और 2019 में 89 रनों से जीता था। इनमें से भारत में दो मैच हुए हैं जबकि न्यूट्रल वेन्यू पर पांच मैच हुए हैं. भारत और पाक आखिरी बार एशिया कप 2023 में आमने-सामने थे। कोलंबो में खेले गए ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया था।
134 मैचों में इतने में भारत को मिली है जीत
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट का इतिहास 1952 से शुरू होता है जब दोनों टीमों ने अपना पहला मैच खेला था। यह दिल्ली में आयोजित एक टेस्ट मैच था, और भारत बड़े अंतर से विजयी हुआ था। भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक कुल 134 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें पाकिस्तान को 73 और भारत को 56 मैचों में जीत मिली है। पांच मैचों के नतीजे नहीं निकले हैं।
ODI नॉकआउट्स में भारत का दबदबा
जब नॉकआउट मैचों की बात आती है तो टीम इंडिया सबसे सफल टीम है। 2011 वर्ल्ड कप से लेकर अबतक भारत आईसीसी के सभी टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज में पहुंची है। वनडे में अब तक 26 नॉकआउट मैच टीम इंडिया खेल चुकी है।
टेस्ट में जीत
टीम इंडिया ने अब तक अपनी धरती पर 114 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है, जो एशियाई टीम के लिए सर्वाधिक है। पाकिस्तान ने अपने घर पर 60 टेस्ट मुकाबले जीते हैं।
टी-20 में सबसे ज्यादा 200+ का स्कोर
भारतीय टीम ने टी-20 में सबसे सर्वाधिक 200 या उससे अधिक स्कोर बनाया है। टीम इंडिया ने 27 मुकाबलों में 200 का आंकड़ा छुआ है। पाकिस्तान टीम 11 बार ऐसा कर पाई है।
भारत का टॉप ऑर्डर फॉर्म में
भारत का टॉप ऑर्डर फॉर्म में है। रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रनों की पारी खेली थी। वहीं, विराट कोहली दो अर्धशतक बना चुके हैं। शुभमन गिल इस साल अपनी टॉप फॉर्म में हैं। वह 20 मैचों में 72.35 की औसत से 1230 रन बना चुके हैं। हालांकि, डेंगू के कारण उनके खेलने को लेकर संशय बनाया हुआ है।
केएल राहुल ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था। वहीं, वर्ल्ड कप के पहले मैच में केएल राहुल ने 97 रनों की नाबाद पारी खेली थी। शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में यदि ईशान किशन ओपनिंग करते हैं तो वह भी पाक के खिलाफ एशिया कप मैच में 81 रन की पारी खेलकर टीम को संकट से निकाल चुके हैं।