ज्ञानवापी केस में आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान जारी किए महत्वपूर्ण आदेश - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 12, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश धर्म/अध्यात्म

ज्ञानवापी केस में आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान जारी किए महत्वपूर्ण आदेश

(Gyan Vapi masjid row) आज देश को उम्मीद थी कि ज्ञानवापी मस्जिद मामले में देश की सर्वोच्च अदालत कोई महत्वपूर्ण फैसला सुनाएगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुनवाई करते हुए हिंदू और मुस्लिम पक्षों संतुलित बनाए और आपसी भाईचारे पर जोर दिया था। ‌‌ ज्ञानवापी मामले में आज सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर से दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने के आदेश दिए हैं। कोर्ट में सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के लोग मौजूद रहे। आज सुप्रीम कोर्ट ने जो महत्वपूर्ण फैसला सुनाया उसमें ज्ञानवापी मस्जिद केस में जिला जज का ट्रांसफर कर दिया है। इसके साथ कोर्ट ने कहा कि सुनवाई अगले 8 हफ्तों तक जारी रहेगी। गर्मियों की छुट्टियों के बाद जुलाई के दूसरे हफ्ते में सुप्रीम कोर्ट ज्ञानवापी मामले पर सुनवाई करेगा। अब मामले की सुनवाई बनारस के जिला जज करेंगे। जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि समाज के विभिन्न समुदायों के बीच भाईचारा और शांति हमारे लिए सबसे ऊपर है। हमारा अंतरिम आदेश जारी रह सकता है। इससे सब ओर शांति बनी रहेगी। पहले ट्रायल कोर्ट को मुस्लिम पक्ष की अपील, दलील और 1991 के उपासना स्थल कानून के उल्लंघन की अर्जी पर सुनवाई करने दें। सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष के वकील अहमदी ने कहा कि मस्जिद में हमें वज़ू करने की अनुमति नहीं है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है जहां वजू किया जाता है। इस पर जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि हम जिलाधिकारी से वैकल्पिक इंतजाम करने को कहेंगे। सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि इसके भी इंतजाम किए गए हैं। कोर्ट ने कहा कि हम ट्रायल कोर्ट को चलने से नहीं रोक सकते। शांति बनाए रखने के लिए संविधान में एक ढांचा बनाया गया है। जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि निचली अदालत को निर्देश देने के बजाय हमें संतुलन बनाना चाहिए। वहीं, अहमदी ने उपासना स्थल कानून पर चर्चा शुरू की तो जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि ये आपका दूसरा नजरिया है। हिंदू पक्षकार की ओर से सीनियर वकील वैद्यनाथन ने कहा कि हम न्यायाधीश के विवेक पर किसी तरह का दबाव या अंकुश नहीं चाहते। सुनवाई के दौरान पहले क्या होना चाहिए, ये जिला जज के विवेक पर छोड़ देना चाहिए। जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि जब तक जिला जज मामले को सुने हमारा पहले का अंतरिम आदेश जारी रह सकता है, जिसमें हमने शिवलिंग को सुरक्षित रखने और नमाज को न रोकने को कहा था। ये सभी पक्षों के हितों की रक्षा करेगा।

Related posts

बदरीनाथ धाम में हुई बर्फबारी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने किए दर्शन

admin

यूपी चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया अपना मेनिफेस्टो, जानिए जनता से इस बार क्या-क्या किए वायदे

admin

अमरनाथ के बाद बाबा केदारनाथ की यात्रा भी की गई स्थगित

admin

Leave a Comment