आज देहरादून में पहली बार एक मंच पर भाजपा के कई दिग्गज मौजूद होंगे, धामी संभालेंगे उत्तराखंड की कमान - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 13, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड राष्ट्रीय

आज देहरादून में पहली बार एक मंच पर भाजपा के कई दिग्गज मौजूद होंगे, धामी संभालेंगे उत्तराखंड की कमान

आज उत्तराखंड में पहली बार एक मंच पर भाजपा के कई दिग्गज नेता दिखाई देंगे। राजधानी देहरादून के घंटाघर के पास स्थित परेड ग्राउंड पर आज पुष्कर सिंह धामी दोबारा सत्ता की कमान संभालने जा रहे हैं। इसी के साथ देवभूमि को नई सरकार भी मिल जाएगी। भाजपा हाईकमान शपथ ग्रहण समारोह को बहुत ही ऐतिहासिक बनाने जा रहा है। शपथ समारोह को लेकर भाजपा विधायक नए-नए कुर्ते पहन कर तैयार हो गए हैं। हो सकता है मंत्री पद की दौड़ में उनका भी नाम आ जाए। ‌ समारोह को लेकर देहरादून को भाजपा ने झंडी, बैनर और पोस्टरों से सजा दिया है। ‌यह पहला मौका होगा जब भाजपा के इतनी बड़ी संख्या में दिग्गज शपथ ग्रहण समारोह में आ रहे हैं। आज दोपहर 2:30 बजे पुष्कर सिंह धामी राज्य के 12वें मुख्यमंत्री पद की परेड ग्राउंड में शपथ लेंगे। ‌इसी को लेकर धामी ने सुबह गढ़ी कैंट स्थित टपकेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। धामी के शपथ ग्रहण समारोह को खास बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, समेत कई केंद्रीय मंत्री और बड़े नेता आ रहे हैं। इनके अलावा योगी आदित्यनाथ मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और त्रिपुरा के सीएम विप्लव देव शामिल होंगे। इसके साथ ही साधु संत और शहर के प्रबुद्ध जन, आम जनता समेत बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। पुष्‍कर सिंह धामी के नेतृत्‍व में भाजपा को चुनावों में प्रचंड बहुमत मिला। बता दें कि विधानसभा के लिए हुए चुनावों में भाजपा को 70 सीटों में से 47 सीटें मिलीं। वहीं कांग्रेस को 19 सीट, बसपा को दो सीट और दो सीट पर निर्दलीय प्रत्‍याशी विजयी रहे। दून के परेड ग्राउंड में होने वाले भव्य शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। भव्य कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था में करीब 20 हजार पुलिस बल तैनात हैं। 

Related posts

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले चार बार विधायक रहे योगराज भाजपा में हुए शामिल, सीएम जयराम ठाकुर ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई

admin

VIDEO Dardnak road accident खराब मौसम में मैक्स जीप बेकाबू होकर 150 मीटर गहरी नदी में गिरी, आठ लोगों की मौत, पांच घायल, मुवानी में हुआ सड़क हादसा, वीडियो

admin

उत्तराखंड में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को बढ़ाया जाएगा नया सब्जेक्ट, धामी सरकार ने दी मंजूरी

admin

Leave a Comment