Amarnath Yatra आज छड़ी मुबारक के दर्शन के साथ 62 दिनों बाद समाप्त होगी बाबा अमरनाथ यात्रा - Daily Lok Manch end after 62 days with the darshan of Chhadi Mubarak
July 3, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड धर्म/अध्यात्म राष्ट्रीय

Amarnath Yatra आज छड़ी मुबारक के दर्शन के साथ 62 दिनों बाद समाप्त होगी बाबा अमरनाथ यात्रा

1 जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा का आज समापन होगा। 62 दिन तक चली इस यात्रा के दौरान 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए। बाबा अमरनाथ की यात्रा आज 31 अगस्त को छड़ी मुबारक के दर्शन के साथ समाप्त होगी। छड़ी मुबारक भगवा कपड़े में लिपटी भगवान शिव की पवित्र छड़ी है। जो 26 अगस्त को श्रीनगर के एक अखाड़े से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकली थी।आज वो पवित्र गुफा पहुंचेगी और पूजा-अर्जना करके दर्शन करेगी। महंत दीपेंद्र गिरि के नेतृत्व में उगते सूरज के साथ उसकी पवित्र गुफा में स्थापना की जाएगी। अमरनाथ धाम जम्मू-कश्मीर में हिमालय की गोद में स्थित एक पवित्र गुफा है, जो हिंदुओं का सबसे पवित्र स्थल है। माना जाता है कि अमरनाथ स्थित पवित्र गुफा में भगवान शिव एक बर्फ-लिंगम यानी बर्फ के शिवलिंग के रूप में विराजमान हैं। बर्फ से शिवलिंग बनने की वजह से इसे ‘बाबा बर्फानी’ भी कहते हैं।

Related posts

30 जनवरी रविवार का पंचांग और राशिफल

admin

स्नान-दान-पुण्य का पर्व : माघ पूर्णिमा पर हरिद्वार, प्रयागराज और वाराणसी में स्नान करने के लिए उमड़ी भारी भीड़

admin

करना होगा इंतजार : अब गुफा पाने के लिए तीर्थयात्रियों में मारामारी, पीएम मोदी ने यहीं किया था ध्यान और साधना

admin

Leave a Comment