Watch Videos : अपने बछड़े की जान बचाने के लिए गाय ने दौड़ लगाई और खूंखार बाघ से भिड़ गई, हमलावर आदमखोर को दौड़ाया, देखें मां की ममता का बहादुरी और साहस भरा वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 14, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड राष्ट्रीय

Watch Videos : अपने बछड़े की जान बचाने के लिए गाय ने दौड़ लगाई और खूंखार बाघ से भिड़ गई, हमलावर आदमखोर को दौड़ाया, देखें मां की ममता का बहादुरी और साहस भरा वीडियो

आज हम बात करेंगे एक मां की ममता की जो अपनी जान की परवाह किए बिना ही बाघ से भिड़ गई और अपने बच्चे (बछड़े) को बचा लाई। यह स्टोरी गाय की है । हमारे देश भारत में गाय को देवता के स्वरूप की संज्ञा दी गई है। लेकिन उत्तराखंड के पौड़ी जिले में एक गाय जो अपनी बहादुरी की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ‌ यह घटना ये पौड़ी जिले के रिखणीखाल ब्लॉक के गांव पापड़ी की है। वायरल हो रही इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जैसे ही बाघ बछड़े को अपनी चपेट में लेता है, गाय वहां पर तेजी से दौड़ती हुई आ जाती है।

VIDEO 👇

इस दौरान गाय के गुस्से को देखते हुए बाघ वहां से भाग लेने में ही अपनी भलाई समझता है। बाघ के भागने के दौरान भी गाय उसका पीछा करती है, लेकिन वह पकड़ में नहीं आता है। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में बाघ का आतंक अब लोगों के लिए दहशत का रूप ले चुका है। पापड़ी गांव से आए इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गांव में गायों के झुंड पर अचानक बाघ हमला कर देता है। इस दौरान बाकी गायें तो किसी तरह भाग निगलती हैं, लेकिन एक बछड़ा दूसरी ओर भागने लगता है। आगे चलकर वह बाघ की चपेट में आ जाता है। यह देख बछड़े की मां किस प्रकार बाघ पर हमला कर उसे बाघ की चपेट से मुक्त कराती है।
जानकारी हो कि यह वही क्षेत्र है, जहां पिछले आठ दिनों से बाघ के लिए प्रशासन लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहा है। हालांकि, अब तक बाघ प्रशासन की पकड़ में नहीं आ सका है।

Related posts

केदारनाथ धाम को नहीं बनाया जाएगा राष्ट्रीय धरोहर, पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के असमंजस पर उत्तराखंड सरकार ने लगाया ब्रेक

admin

विरोध करने का अनोखा तरीका, महिला सांसद चबा गईं “कच्चा बैंगन”, सदन में बैठे सांसदों की नहीं थमी हंसी, देखें वीडियो

admin

कांग्रेस प्रवक्ता के लगाए गए आरोपों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, “अदालत में सिखाऊंगी सबक”

admin

Leave a Comment