सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारत को न्यूजीलैंड से जीतना होगा आज का मैच - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 16, 2025
Daily Lok Manch
स्पोर्ट्स

सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारत को न्यूजीलैंड से जीतना होगा आज का मैच

एक सप्ताह पहले रविवार को पाकिस्तान से मिली करारी शिकस्त के बाद आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में अहम मुकाबला होने जा रहा है। पाकिस्तान से दस विकेट से मिली करारी हार को भुलाकर भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा। बता दें कि दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला पाकिस्तान से हार कर आ रही हैं और सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए दोनों के लिए ये मैच काफी अहम होगा। यह मैच शाम साढ़े सात बजे से दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मौजूदा राउंड में दूसरी बार मैदान पर उतरेंगे। दोनों टीमों का अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली थी। पाकिस्ता ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया था जबिक न्यूजीलैंड को 5 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। ऐसे विराट सेना और कीवी टीम जीत की राह पर लौटने की फिराक में होंगी। हालांकि आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो भारतीय टीम की आज के मैच में जीत पहले से पक्की नजर आ रही है।दरअसल, टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल 7 मैच खेले हैं और 6 में जीत दर्ज की, जबकि सिर्फ एक में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। बतौर कप्तान विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मुकाबला 2017 में खेला था। उस समय न्यूजीलैंड भारत दौरे पर आई थी और तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत ने 53 रन और आखिरी मुकाबला 6 रन से जीता था। दूसरे मैच में भारत को कीवी टीम के खिलाफ 40 रनों से हार मिली थी।

Related posts

IND vs AUS शर्मनाक प्रदर्शन : दूसरे वनडे में टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार, भारतीय बल्लेबाजों ने कंगारू गेंदबाजों के सामने किया सरेंडर

admin

टीम इंडिया के विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आज 40 साल का पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

admin

What a win : CHAMPION India seal the series with a memorable win in Hyderabad

Leave a Comment