केंद्र सरकार ने देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए आज एक और वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। हैदराबाद की भारत बायोटेक नेजल वैक्सीन को स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंजूरी दी है। यह वैक्सीन पहले निजी अस्पतालों में मिलेगी। बूस्टर डोज के रूप में इसका इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसे आज से COVID 19 टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ससंद में बताया था कि एक्सपर्ट कमेटी ने Nasal वैक्सीन को मंजूरी दी है। इसका मतलब यह हुआ कि आने वाले दिनों में किसी भी व्यक्ति को इंजेक्शन की जरूरत नहीं होगी और बस नाक में ड्रॉप डालो और फायदा हो जाएगा। ‘भारत बायोटेक’ को ‘इंट्रानेज़ल कोविड’ टीका निजी केंद्र पर उपलब्ध होगा, शुक्रवार शाम ‘कोविन’ पर जारी किया जाएगा।भारत सरकार ने चीन में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए अब इसे मंजूरी दे दी है। इसका इस्तेमाल एक बूस्टर डोज की तरह किया जाएगा। यह 18 साल से ज्यादा आयु वाले लोगों को लगाई जा सकेगी।
previous post