उत्तराखंड में होली के दिन हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस कड़ी निगाह रखेगी। धामी सरकार के निर्देश पर पुलिस ने कमर कस ली है। मुख्यंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गृह विभाग और पुलिस विभाग को होली के मद्देनजर कानून व्यवस्था पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सीएम धामी ने प्रदेश की सीमा से सटे जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के ही निर्देश जारी किए हैं। उत्तरखंड सीएमओ की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार सीएम धामी ने डीजीपी को सभी एसएसपी के साथ इस संबंध में तैयारियों की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। वहीं होली पर हुड़दंग के मद्देनजर उत्तराखंड पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है। पुलिस विभाग की तरफ से जिला प्रभारियों को हुड़दंगियों पर नजर रखने और रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश जारी किया गया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी होली के त्योहार को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं। इस दौरान सीएम योगी ने कहा है कि भविष्य में त्योहारों में धार्मिक परंपराओं और आस्था को पूरा सम्मान दिया जायेगा किंतु अराजकता स्वीकार नहीं की जाएगी. इसके साथ ही सीएम योगी की तरफ से होली के अवसर पर 7 मार्च की शाम 6 बजे से 9 मार्च सुबह 7 बजे तक पूरे प्रदेश में कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति से संबंधित निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि इस साल होली का त्योहार 8 मार्च को है और होलिका दहन 7 मार्च को है।