रेल मंत्रालय इस बार गर्मी के सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए 200 से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है।
ये रेल गाड़ियां चार हजार से अधिक फेरे लगाएंगी। मंगलवार (11 अप्रैल को इस बारे में रेल मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई। रेलवे 217 विशेष ट्रेनें चलाएगा, जो कि यात्रियों को सुविधा के लिहाज से और अत्यधिक भीड़ से निपटने के लिए गर्मियों के सीजन में 4010 फेरे लगाएंगी। इन स्पेशल ट्रेन्स को देश के विभिन्न अहम डेस्टिनेशंस से कनेक्ट करने के लिए योजना बनाई गई है।
दक्षिण पश्चिमी रेलवे (South Western Railway) और दक्षिणी मध्य रेलवे (South Central Railway) ने जहां सर्वाधिक स्पेशल ट्रेनों की संख्या (क्रमशः 69 और 48) की अधिसूचना जारी की है। वहीं पश्चिमी रेलवे (Western Railway) और दक्षिणी रेलवे (Southern Railway) ने क्रमशः ऐसी 40 और 20 ट्रेनों के बारे में नोटिफाई किया है।