यहां देखें वीडियो 👇
आपने यह लाइन जरूर सुनी और पढ़ी होगी “शौक बड़ी चीज है”। आज की यह खबर शौक, धोखा, दिखावा और झांसे पर आधारित है। लेकिन ये भी सच है दुनिया का कितना भी शातिर ठग क्यों न हो एक न एक दिन पुलिस की गिरफ्त में आ ही जाता है। आज आपको बताने जा रहे हैं गुजरात के एक ठग के बारे में जो अपने शौक और रील बनाने के लिए क्या-क्या करता था। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक, टि्वटर और इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे फॉलोअर्स भी बना लिए थे। इस गुजराती शख्स का नाम है किरण पटेल। भगवान ने इसको पर्सनालिटी अच्छी दी थी इसी का इसने फायदा उठाया। ठग किरण पटेल ने पुलिस के बड़े बड़े अधिकारियों के साथ जम्मू-कश्मीर सरकार को भी बड़ा झांसा दिया। जम्मू कश्मीर में उसने अपने आप को प्रधानमंत्री कार्यालय यानी (पीएमओ) का एडिशनल डायरेक्टर बताया। पिछले महीने फरवरी में इस ठग ने जम्मू-कश्मीर के दो दौरे किए। इस दौरान इसने जम्मू कश्मीर के टॉप पुलिस अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक भी की। जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान इस ठग को डीसी के अनुरोध पर सुरक्षा कवर “जेड प्लस सिक्योरिटी” भी मिल गई। फाइव स्टार होटल पर रुकता और कहीं भी जाता जेड प्लस सिक्योरिटी कमांडो के साथ मौज से घूमता। चेहरे पर ऐसे हाव भाव प्रकट करता है जैसे वाकई प्रधानमंत्री कार्यालय का कोई बड़ा अधिकारी हो। पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारी इससे सलामी भी देने लगे।

जम्मू कश्मीर में किरण पटेल ने खूब मौज मस्ती की। लेकिन आखिरकार यह धोखेबाज पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया। गुरुवार को गुजरात से ताल्लुक रखने वाले किरण पटेल को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के 5-सितारा होटल से गिरफ्तार किया, जहां वह ठहरा हुआ था। हालांकि बताया जा रहा है इसकी गिरफ्तारी 10 दिन पहले हुई थी लेकिन पुलिस ने अब इसे सार्वजनिक किया है। पिछले 24 घंटे से यह धोखेबाज की गिरफ्तारी मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है। इस ठग ने गुजरात की छवि भी धूमिल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी क्या सोच रहे होंगे कि हमारे राज्य में ऐसे भी लोग हैं जो गुजरात का नाम खराब करते हैं। गुजरात के लोगों ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भारत का परचम लहराया है और लहरा रहे हैं। लेकिन इस किरण पटेल ने गुजरात की साख खराब कर दी। बता दें कि किरण पटेल ने जम्मू कश्मीर दौरे पर पहुंचने के बाद खुद को पीएमओ का अतिरिक्त निदेशक, रणनीति और अभियान बताया।

गुजराती व्यक्ति किरण पटेल पर फर्जीवाड़े का शक होने पर श्रीनगर में गिरफ्तार किया गया। गुरुवार को एक स्थानीय अदालत ने किरण पटेल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी गड़बड़ी और समय पर ढोंगी का पता लगाने में विफलता के लिए कार्रवाई शुरू की गई है। बता दें कि खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय में रणनीति और अभियानों का जिम्मा संभालने वाला एडिशनल डायरेक्टर बताने वाले पटेल को करीब 10 दिन पहले गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उसकी गिरफ्तारी को पुलिस ने गोपनीय रखा। गुरुवार को मजिस्ट्रेट द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद यह मामला सामने आया। यह स्पष्ट नहीं है कि उसकी गिरफ्तारी के दिन ही एफआईआर दर्ज की गई थी या वह दर्ज करने में कुछ देरी हुई थी। इस ठग ने घाटी में पहली यात्रा फरवरी में की थी। तब उसने हेल्थ रिसॉर्ट्स का दौरा किया था।

अर्धसैनिक बल और पुलिस की सुरक्षा के साथ उसके विभिन्न स्थानों की यात्राओं के कई वीडियो हैं। वह पैरामिलिट्री गार्डों के साथ बडगाम के दूधपथरी में बर्फ के बीच से गुजरता हुआ नजर आ रहा है। वह श्रीनगर में क्लॉक टॉवर लाल चौक के सामने फोटो खिंचवाते हुए भी नजर आ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात पुलिस की एक टीम भी जांच में शामिल हो रही है। बता दें कि किरण पटेल नाम के शख्स की ट्विटर बायो में इन्हें पीएचडी डिग्री धारक बताया गया है। ट्विटर की टाइमलाइन देखने पर पता लगता है कि इसने जम्मू कश्मीर दौरे के बारे में कई फोटो-वीडियो पोस्ट की हैं। इसमें एक वीडियो में उन्हें सुरक्षाबलों के साथ जम्मू कश्मीर की सड़कों पर घूमते देखा जा सकता है।