VIDEO वाह री ! पुलिस : यूपी के सब-इंस्पेक्टर को राइफल में गोली डालना भी नहीं आता, "जब डीआईजी ने टेस्ट लिया तब दरोगाजी ने गोली नली के रास्ते ही डाल दी", वहां मौजूद तमाम अफसरों को हंसी भी आई और हैरान भी रह गए, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 14, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तर प्रदेश

VIDEO वाह री ! पुलिस : यूपी के सब-इंस्पेक्टर को राइफल में गोली डालना भी नहीं आता, “जब डीआईजी ने टेस्ट लिया तब दरोगाजी ने गोली नली के रास्ते ही डाल दी”, वहां मौजूद तमाम अफसरों को हंसी भी आई और हैरान भी रह गए, देखें वीडियो

यहां देखें वीडियो 👇

आज बात करेंगे उत्तर प्रदेश पुलिस की है। हालांकि योगीराज में प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से मजबूत बनी हुई है। लेकिन अभी भी कई पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं जिन्हें सरकारी रायफल चलानी नहीं आती है। इसका पता है जब चलता है जब कोई पुलिस महकमे से जुड़ा अधिकारी उनका इम्तिहान लेता है। ऐसी ही एक घटना पिछले दिनों यूपी के संत कबीर नगर जिले में देखने को मिली। डीआईजी आरके भारद्वाज थाने के निरीक्षण में निकले हुए थे। आरके भारद्वाज जब खलीलाबाद कोतवाली थाने में पहुंचे तो उन्होंने वहां मौजूद दरोगा को राइफल चलाने के लिए कहा।





निरीक्षण के दौरान आरके भारद्वाज के साथ एसएसपी, एसपी, सीओ तमाम अधिकारी मौजूद थे। ‌थाना परिसर में जब आरके भारद्वाज ने एक दरोगा का टेस्ट लिया तब उन्हें हकीकत मालूम पड़ी। सब इस्पेक्टर को ये नही पता कि राइफल में गोली कैसे लगती है,नली के रास्ते से ही गोली डाल दिया। । ऐसी खाकी से अपराधी डर के प्रदेश छोड़कर भागने को मजबूर हैं!! वीडियो देखने के बाद हंसी रोकना मुश्किल । दरोगा क्या यह अंदाज देखकर वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मियों की हंसी नहीं थमी।

Related posts

साधारण परिवार से आने वाले लड़के को मंत्री पद देकर विपक्ष को दिया करारा जवाब, मोदी-योगी मुसलमानों के सच्चे हितैषी: दानिश अंसारी

admin

यूपी एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा ने 6 और प्रत्याशियों की जारी की लिस्ट, देखें किसको कहां से दिया टिकट

admin

23 नवंबर, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment