प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर के चराचांदपुर पहुंच चुके हैं। उनकी तरफ से हजारों करोड़ की परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई गई है। इस मौके पर पीएम ने मणिपुर की जनता की जमकर तारीफ भी की है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि वे यहां की जनता को सैल्यूट करते हैं, उनकी जज्बे की कद्र करते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर की ये धरती हौसलों और हिम्मत की धरती है। ये हिल्स… प्रकृति का अनमोल उपहार हैं, और साथ ही ये हिल्स आप सभी लोगों की निरंतर मेहनत का भी प्रतीक हैं। मैं मणिपुर के लोगों के जज्बे को सैल्यूट करता हूं। इतनी भरी बारिश में भी आप इतनी बड़ी संख्या में यहां आए, मैं आपके इस प्यार के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मणिपुर के नाम में ही मणि है, ये वो मणि है जो आने वाले समय में पूरे नॉर्थ-ईस्ट की चमक को बढ़ाने वाली है। भारत सरकार का निरंतर प्रयास रहा है कि मणिपुर को विकास के रास्ते पर तेजी से आगे ले जाएं। इसी कड़ी में मैं आज यहां आप सभी के बीच आया हूं। थोड़ी देर पहले इसी मंच से करीब 7 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास हुआ है। ये प्रोजेक्ट्स मणिपुर के लोगों की, यहां हिल्स पर रहने वाले ट्राइबल समाज की जिंदगी को और बेहतर बनाएंगे।