Vistara Airlines Bomb Threat : विस्तारा फ्लाइट में बम की सूचना पर यात्रियों में मची अफरा-तफरी - Daily Lok Manch Vistara Airlines Bomb Threat
July 25, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Vistara Airlines Bomb Threat : विस्तारा फ्लाइट में बम की सूचना पर यात्रियों में मची अफरा-तफरी

दिल्ली एयरपोर्ट पर विस्तार की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया।‌ शुक्रवार (18 अगस्त) को दिल्ली-पुणे फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। फ्लाइट के पहुंचते ही जांच शुरू कर दी गई कि कहीं उसमें कोई बम तो नहीं रखा है। सभी यात्रियों को फ्लाइट से सुरक्षित उतार लिया गया है। विमान की जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली। इसकी पुष्टि दिल्ली पुलिस और सीआईएसएफ ने की है। साथ ही पुलिस की एक टीम कॉल करने वाले की भी तलाश कर रही।

यह था पूरा मामला —

दिल्ली-मुंबई विस्तारा फ्लाइट की इस घटना के बाद यात्रियों को फ्लाइट में देरी का सामना करना पड़ा. शख्स को सीआईएसएफ ने हिरासत में ले लिया था। बाद में पता चला कि शख्स अपनी मां से फोन पर बात कर रहा था. शख्स ने अपने बैग में नारियल रखा हुआ था और सुरक्षा गार्ड को इससे आपत्ति हुई तो जांच की. शख्स अपनी मां को इसी बारे में बता रहा था कि गार्ड ने नारियल को बम होने का खतरा समझकर नहीं ले जाने दिया लेकिन पान मसाला की इजाजत दी गई है। दुबई जा रहे यात्री के बगल में बैठी महिला ने बस ‘बम’ सुना और शोर मचा दी। हिरासत में लिए जाने के बाद दोनों यात्रियों को फ्लाइट से उतारकर फ्लाइट की जांच की गई लेकिन कुछ भी नहीं मिला।

Related posts

13 फरवरी, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

High Alert UP Murder Atiq Ahmad Ashraf Ahmad Murder : प्रयागराज में अतीक और अशरफ की हत्या के बाद पूरे यूपी में हाईअलर्ट, पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित, सीएम योगी ने 17 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

admin

यह रहेंगी आज की प्रमुख खबरें

admin

Leave a Comment