सोमवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि एक वर्ग की वजह से जनसंख्या तेजी के साथ बढ़ रही है’। योगी के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज सीएम योगी के बयान पर असहमति जताई है। ‘मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या को किसी धर्म से जोड़कर देखना गलत है और ये पूरे देश के लिए ही मुसीबत है’। पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का बयान को सीएम योगी आदित्यनाथ से भी जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि एक वर्ग की बढ़ती आबादी चिंता का विषय है।
बता दें, 6 जुलाई को राज्य सभा का कार्यकाल खत्म होने से 1 दिन पहले 5 जुलाई को मोदी सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। नकवी के इस्तीफा देने के बाद चर्चाएं शुरू हुई कि एनडीए उन्हें उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर अपना प्रत्याशी उतार सकती है, हालांकि अभी एनडीए की ओर से उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की कोई घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि अगले महीने 6 अगस्त को देश में उपराष्ट्रपति पद पर चुनाव होने जा रहे हैं।